[1]
‘ दुआएं कुछ ऐसी करो मुसीबतों का जाल कट जाए ‘,
‘कई बार अच्छी हवाएँ भी मौषम का मिजाज बदल देती हैं ‘|
[2]
‘कल क्या होगा ये बिना सोचे मैं आज में ही जीता हूँ ‘,
‘मेरे जहन में ‘फकीरी’ है ,’राजसी ठाठों के क्या मतलब ‘|
[3]
‘नदी की तरह आगे बढ़ते चलो,
‘मुड कर बीता समय मत देखना’,
‘बीती ता ही बिसार दे आगे की सुध लो,
‘जी’ जाओगे भाई ‘|
[4]
‘ यारों ! मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा ‘,
‘ये भी सही है,’इसे साबित करना भी नहीं आया ‘|
[5]
‘आपके पास हर सवाल का उत्तर है ,
फिर भी कसमसाए से रहते हो’,
घबराओ मत, डट कर,खुल कर काम करो,
रेगिस्तान को हरियाली में जल्दी बदल दोगे’|
[6]
‘अपनी हौसला अफजाई रख ,
‘कर्म से पीछे न हट ‘,
‘सफलता कदम चूमेंगी ,
‘देख लेना एक दिन ‘|
[7]
समय की रफ्तार
पिता –बेटा घड़ी तो दे दी ,कुछ समय भी दे दिया होता ,
बेटा– मरने की फुर्सत नहीं , समय कहाँ से दूँ ‘?
[8]
‘जब ‘मर्द’ बिका तो ‘दूल्हा’ कहा गया ,’औरत’ बिकी तो ‘तवायफ’,
‘इतना भयंकर भेदभाव दुनियाँ में ‘ कहीं और देखा नहीं गया ‘|
[9]
‘हमेशा दूसरों के सहायक बनो ,
‘हमदर्दी’ कभी ‘दर्द’ नहीं देती ‘,
‘कौन जाने ये पुण्य का काम ,
जिंदगी में कब साथ दे जाए ‘|
[10]
‘जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना,
‘अनुभवी’ मानव बनाता है ‘,
‘परेशानियाँ बढ़ती जरूर हैं ,
‘जीने का सबब सीख जाते हैं ‘|