इस पौधे के पत्ते अमृत समान है


राजीव जी ने जिनको भी आर्थराइटिस की बहुत पुरानी बीमारी है उनको एक इलाज बताया. उन्होंने कहा कि पारिजात के 5-7 पत्ते तोड़ कर उसकी चटनी बना के एक ग्लास पानी में डाल दीजिये. वह पानी आधा न हो जाये वहाँ तक उसको उबालिए . अब इस पानी को रख दीजिये . पानी बिलकूल ठंडा हो जाये तब छान के पी लीजिये . इसको पीना है तो सुबह में खाली पेट पीना है . पानी रात को बना कर इसको ठंडा होने दीजिये और सुबह को पी लीजिये . अगर आपने 4-5 दिन भी पी लिया तो आपका 40 साल पुराना आर्थराइटिस भी 7 दिन में ठीक हो जायेगा . इसलिए सबको मेरी विनती है कि पारिजात का पेड़ अपने घर में ज़रूर लगाये. किसी भी तरह के आर्थराइटिस रोग के मरीज़ के लिए पारिजात का पेड़ बहुत ही अच्छा है . अगर आर्थराइटिस रोग की शुरुआत ही हुई है तो 2 या 3 दिन ही लेना चाहिए लेकिन अगर ज्यादा पुराना आर्थराइटिस है तो 15-20 दिन तक भी ले सकते है .