‘जो व्यक्तिं प्रधान मंत्री बनने से पहले यदि अमेरिका को झुका सकता है , भूखे देश पाकिस्तान में हड़कंप मचा सकता है | चीन जैसे देश के अखबारों की सुर्खियों में आ सकता है तो दोस्तों , वह भारत को विश्व-गुरु भी बना सकता है | यह सुनिश्चित समझो |”
“ “”’ मोदी जैसे महामानव की देश को ज़रूरत है ‘
“
‘ न तो मैं , मुफ्त में पानी दूंगा , न ही मुफ्त भोजन की बात करूंगा , बल्कि मैं इतने रोजगार पैदा करूंगा , भारत के युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा कि मेरे देश का हर एक व्यक्ति स्वाभिमान से अपना भी पेट भरेगा और दूसरों की भी प्यास बुझाएगा ‘ |
—-नरेंद्र मोदी—-