*हिंदु धर्म में कार्तिक मास की महत्ता*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*14 अक्टूबर 2019 से साल का सबसे पवित्र महीना कार्तिक माह शुरू होने जा रहा है *
🚩 कार्तिक महीना त्योहारों और दान-पुण्य का महीना माना जाता है ।
🚩कार्तिक महीने की शुरूआत 13 अक्टूबर हो रही है जो 12 नवंबर को समाप्त होगी ।
🚩इस महीने में कई धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम होंगे । इस महीने में खासतौर पर तुलसी और शालिग्राम
की विशेष पूजा और आराधना की जाएगी ।
🚩यह महीना त्योहारों का महीना भी होगा । इस महीने में व्रत , स्नान और दान करने से तमाम तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है ।
🚩कार्तिक माह को बहुत ही पवित्र माना जाता है । कार्तिक माह में पूजा तथा व्रत से ही तीर्थयात्रा के बराबर शुभ फलों की प्राप्ति हो जाती है ।
*खास है कार्तिक महीना *🚩
➖➖➖➖➖➖➖➖
🚩भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने इसी महीने में तारकासुर राक्षस का वध किया था इस कारण से इस महीने का नाम कार्तिक पड़ा ।
🚩कार्तिक माह में भगवान कार्तिकेय और तुलसी की भी विशेष पूजा की जाती है । साथ ही इसी महीने तुलसी विवाह भी होता है ।
🚩कार्तिक महीने में विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी । जिसमें महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी ।
🚩कार्तिक माह बहुत ही पवित्र माना जाता है . भारत के सभी तीर्थों के समान पुण्य फलों की प्राप्ति एक इस माह में मिलती है . इस माह में की पूजा तथा व्रत से ही तीर्थयात्रा के बराबर शुभ फलों की प्राप्ति हो जाती है |
🚩इसके अलावा इसी महीने दीपावली , धनतेरस , रमा एकादशी और आंवला नवमी जैसे बड़े त्योहार होंगे ।
*आइए जानते हैं कार्तिक महीने में कौन-कौन से बड़े व्रत – त्योहार होंगे *
13 अक्तूबर – आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती
14 अक्तूबर – कार्तिक माह आरम्भ
17 अक्तूबर – करवा चौथ व्रत
21 अक्तूबर – अहोई अष्टमी व्रत, राधाष्टमी
24 अक्टूबर – रमा एकादशी व्रत
25 अक्टूबर – प्रदोष व्रत, गोवत्स द्वादशी, धनतेरस, यम दीपम
26 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी, हनुमान जन्म लग्न पूजा
27 अक्टूबर – दीपावली, लक्ष्मी पूजा, दर्श अमावस्या
28 अक्टूबर – कार्तिक अमावस्या
29 अक्टूबर – भैया दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा
31 अक्टूबर- सूर्यषष्ठी (डाला छठ) व्रत आरंभ, नहाय खाय, नाग चतुर्थी
05 नवंबर- अक्षय आंवला नवमी
08 नवंबर- तुलसी विवाह, देवप्रबोधनी एकादशी
12 नवंबर- कार्तिक पूर्णिमा, गुरुनानक जयंती
*आइये इस दिव्य और पवित्र मास का आदर पूर्वक स्वागत करें ।*