[1]
‘सही को सही कहने की ,गलत को गलत बताने की कला विकसित करो’ ,
‘ घुँघरू पैर में बंध जाएंगे ‘ , ‘ मस्त हो कर जिंदगी जी जाओगे ‘,|
[2]
‘स्नेह दर्शाओ मगर हदें पार नहीं होनी चाहिए कभी ,’
‘बेहद आगे बढ़े तो ओन्धे मुंह’ ,’धड़ाम से गिर जाओगे ‘|
[3]
‘अपनी दुनियाँ स्नेह से बनाई जाती है’ ,’नफरत का नामो निशा नहीं होता’ ,
‘ ताकतवर बनने की कुव्वत ‘जुल्म ‘ ढाएगी ,’ राहत ‘ भाग जाएगी ‘|
[4]
‘अच्छे समय का नहीं’ ,’अच्छे इंसान की तलाश जारी रख’ ,
‘यदि तुम सफल हो गए तो’ ,’अच्छा समय’ आ गया समझो ‘|
[5]
मेरा विचार :-
” आपके चेहरे की मुस्कराहट संसार की सर्वोत्तम दवाई है | कृपया इसे सदा अपने पास बनाए रक्खें |
जीवन के अनेक अनछुए पहलू हैं जो आपको परेशानियों से बचा कर रक्खेंगे ” |
[6]
‘मानव होने में और मानव बना रहने में जमीन आसमान का फर्क है’,
‘कुछ सदाशय से समुन्नत कार्य करते रहो ‘अन्तर स्वम ही मिट जाएगा ‘|
[7]
‘न किसी से रूठो’ ‘और न किसी को रूठने का मौका दो’,
”न झूठ बोलो और न अनाचार करो’,’सब भली करेंगे राम ‘|
[8]
‘इंसान से इंसान को जोड़ने की ताबीर को पुख्ता करो ‘,
‘आंसुओं को रोकने का बांध बनाना कारीगरी समझ ‘ ,
‘आपसी तकरार की दीवारों को डहाने का प्रयास रख’,
”इंसानियत का सैलाब लाने की पुरजोर कोशिश कर ‘|
[9]
‘विश्वास से प्रार्थना करो’ ,
‘इसमें असीम ताकत है ,’
‘नामुमकिन को ‘मुमकिन’ में ‘,
‘बदलते कई बार देखा है ‘|