[1]
‘हम सफर के कांधे पर सिर रखते ही पसीना सूख जाता है ‘,
‘ बुढ़ापे में अहसास करोगे , ‘ हम सफर क्या ची ज है ‘?
[2]
‘ज़िंदादिली से जीना ,’हर किसी के हाथ में है फिर भी ‘,
‘ कोई रो – रो कर जिये तो क्या करें उनका ‘|
[3]
‘वो, मतलब से याद करते हैं ‘,
‘हम यारों के यार हैं ‘,
‘अपनेपन के अहसास से लबालब हैं ‘,
‘भूलते नहीं कभी ‘|
[4]
‘किसी का साधारण वर्तमान देख’ ,
‘नफरत से मत नवाजो ‘,
‘ध्यान रक्खें , कोयलों की खान में ‘,
‘हीरा’ भी पाया जाता है ‘|
[5]
‘इज्जत, ताकत, शोहरत से पहले’ ,
‘सांवरे सरकार की जरूरत है ‘,
‘दुनियांदारी में फंस कर मेरे दाता’ ,
‘चकनाचूर हो गया हूँ मैं ‘|
[6]
‘हर समस्या की ताकत’ ‘मन की शक्ति’ से कमजोर रहनी चाहिए ‘,
‘कमजोर मन स्थिति इन्सान को कभी ‘ उभरने ही नहीं देती ‘|
[7]
‘अच्छा मित्र ‘ और ‘अच्छा रिस्ता’,
‘न खरीद सकते हो न बेच सकते हो ‘,
‘दोनों इंसानियत की धरोहर हैं ‘,
‘सही जीने का संगम है यारों ‘|
[8]
‘न रूठो किसी से’,
‘न वायदा झूठा करो’,
‘जब असमंजस में हों तो बस’,
‘खुद से मिला करो ‘|
[9]
‘हर लम्हा खूबसूरत होना चाहिए’ ,
‘उम्र तो बढ़ती ही है बढ़ती रहे’ |
[10]
‘कुछ गल्ति हो जाए ‘,
‘तुरंत स्वीकार लेनी चाहिए ‘,
‘लंबा सफर करने से ,
‘पुनः गल्ति की संभावना रहती ही है ‘