कृपया तसल्ली से पूरा पढ़ें
{1} उसने टोपी नहीं पहनी और हमारे मुस्लिम भाइयों को नाराज किया….
{2} उसने 1% टैक्स लगा कर स्वर्णकारों को नाराज किया….
{3} उसने होटल वालों के सर्विस चार्ज पर हथौड़ा चला के ग्राहकों के हित के लिए होटलवालों से पंगा लिया…
{4} उसने 500 और 1000 के नोट बन्द कर के अपने ही परम्परागत वोट बैंक को नाराज किया….
{5} कैश लेस को बढ़ावा दे कर वो टैक्स चोरों के रास्तों का रोड़ा बन गया है….
{6} रेडा जैसा क़ानून कर के बिल्डरों को नाराज़ किया…
{7}बेनामी संपत्ति का क़ानून पारित कर के ज़मीन के काला बाजारियों को बेनक़ाब कर रहा है…
{8} स्पेक्ट्रम, कोयला आदि का भ्रष्टाचार दूर कर, देश को लाखों करोड़ों का फ़ायदा देने के लिए बड़े उद्योगपतियों से पंगा लिया….
{9} गैस सब्सिडी, मनरेगा आदि का पैसा सीधे बैंक खाते में जमा करने के कारण सभी बिचौलियों की दुकानें बंद कर दी….
{10} युरिया को नीम कोटिंग करने से केमिकल फ़ैक्टरियों का गोरख धंदा चौपट कर दिया…
{11} लगभग हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कम करने के नये नये तरीक़ों का आग़ाज़ कर रहा है….
{12} सभी सरकारी कामों में टेक्नॉलजी के कारण गति लाने के प्रयास के कारण दलालों का ‘स्पीड-मनी’ बंद कर रहा है…
{13} और न जाने कितनों को वो रोज़ नाराज़ कर रहा है….
{14} हो सकता है आप भी उस के किसी क़दम से नाराज़ चल रहे हो, आप का भी कुछ नुक़सान हुआ हो….
वो सही में पागल बन गया है क्या? वो चाहता तो आराम से किसी का दिल दुखाए बिना राज कर सकता है…
वह हर रोज़ नये नये क़दम उठा कर देश के हर क्षेत्र की बुराइयाँ दूर करने
की रात दिन मेहनत कर रहा है |
क्योंकि…
उसे कुर्सी से प्रेम नहीं है । उसे सिर्फ अपने देश और सवा सौ करोड देशवासियों
से प्रेम है…वो अपने देश को दुनियाँ में सबसे समृद्ध बनाना चाहता है…हर बुराई को ख़त्म करना चाहता
है…वो भी इसी जनरेशन में…
अब भले ही आप उसे वोट न दें….
1 हो सकता है उस की कुर्सी 2019 में चली जाएँ लेकिन उसे उस की चिंता नहीं है….
2 आज जो उसका या उस के समर्थकों का मजाक उडा रहा है वो वास्तव में खुद का और खुद की भावी
पीढी का मजाक उडा रहा है…।
3 देश बेचकर अपना जेब भरने वाले चंद दोगले नेताओं, टीवी चैनलों और ब्युरोक्रेट्स की बातों में आकर
उसका साथ छोडा तो खुद को मजाक बनने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता ।
4 सरकार की कुछ कमियों को , कुछ अब तक न हुए कामों को बढ़ा चढ़ा कर बोल कर ये लोग आप
को गुमराह कर रहे है |
5 इस स्थिति में सभी खूनी भेडिये उसके खिलाफ लामबंद हो रहे हैं |
लेकिन देश के लिए उसे हमारे साथ की जरुरत है
इस से भी ज्यादा हमें उसकी ज़रूरत है। आपने उसे हटा दिया तो उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला ,वो
तो हिमालय चला जाएगा लेकिन हमारी अगली नस्लें हमें सैकड़ों सालों तक कोसेगी |
जागो भाइयों,
हमें अपने प्रधानमंत्री का साथ हर हाल में देना ही होगा , हमें उसकी आवाज बननी है , अपने और
अपने बच्चों के भविष्य के लिए बाकि आपको जो अच्छा लगे कीजिए लेकिन एक बार यह ज़रूर
सोचिए कि आखिर वह यह सब काम किसके लिए कर रहा है , हमारे लिए या अपने लिए ???
“जय हिंद” ” हमारा भारत “