श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधान मंत्री , भारत सरकार का देश को सन्देश….
यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग ” 3600 करोड़ “…!!!!
अगर आप…कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये ” 3600 करोड़ ” रुपये देश के बाहर चले जायेँगे…।
कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
” 7000 करोड़ ” से ज्यादा लूट लेती हैं..।
आपसे अनुरोध है कि आप…
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का ” 7000 करोड़ ” रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें…।
” किसान आत्महत्या नहीं करेंगे..”
फलों के रस के धंधे से
” 1 करोड़ ” लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा…।
स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।
.
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे अगर सभी भारतीय 90 दिन तक
कोई भी विदेशी सामान नहीं ख़रीदे…
.
.
तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे अमीर देश बन सकता है..
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के 2 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो जायेंगे..
.
हम सबको मिल कर ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्योंकि ये देश है हमारा..!!!!
.साभार :-श्री विजय गोयल
.