भारत सरकार से निवेदन है कि निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाये ताकि देश और सम्रद्ध , शक्तिशाली , वैभवपूर्ण ,शांति प्रिय , समभावदर्शी बनकर संसार पटल पर उभर कर गरिमामय उपस्थिति दर्ज़ करा सकें :–
देश को भिखारी समस्या से निजात दिलाई जाये | इसके लिए निम्न सुधार प्रयोग में लाये जा सकते हैं :-
1 जो भिखारी लाचार है , बीमार है ,कुछ भी काम करने लायक नहीं है , उनके लिए प्रत्येक राज्य में कम से कम दो रहने के आश्रमों की व्यवस्था कराई जाये जहां उनका इलाज़ हो व रहने – खाने की व्यवस्था निशुल्क हो |
2 उनके जो बच्चे ठीक और स्वस्थ हैं उनके लिए पढ़ाई अनिवार्य की जाये और उन बच्चों को बड़ा होने पर उनकी व्यतिगत ज्ञान के आधार पर कार्य दिलाने की व्यवस्था हो |
3 जो व्यक्ति जवान हैं उन्हें कार्य पर लगाने की व्यवस्था हो जो पूर्णतया योग्यता के आधार पर ही हो |
4 यदि इन सुविधाओं के होते हुए भी कहीं पर भी भीख मांगता पकड़ा जाये तो तुरंत कानूनी कार्यवाही हो और उनसे पूर्ण सख्ती का व्यवहार हो |
5 कुछ आदमी और कुछ समुदाय अपना पेशा बना कर भिखारियों को धमका कर उठा कर ले जाते हैं और भीख मांगने को मजबूर करते हैं , उन लोगों के लिए सख्त से सख्त कानून हो और पकड़े जाते ही तुरंत बंद किया जाये ताकि कोई भी भविष्य में इस प्रकार का प्रयास न कर सके |
6 जो भिखारी काम पर लगाया जाये उसकी कमाई की रकम उसके परिवार को सुविधा दिलाने पर ही खर्च की जाये |
7 सुना गया है कुछ भिखारी गैर-कानूनी कार्य बड़ी सफाई से करते हैं तथा माफिया समूहों के लिए भी काम करते हैं , उन लोगों पर बेरहमी से कानून का डडा तुरंत चलाया जाये अर्थात तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये |
8 इस समस्या से निबटने के लिए कानून तो है परंतु उसका क्रियान्वन होने मे बड़ी देर लगती है | सरकारी मशीनरी भी कानून का दुरुप्रयोग करने मे नहीं हिचकिचाती | सरकारी कामकाज में भी फुर्ती लाई जाए और कसूरवार को फौरन सज़ा का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए |
9 इस समशया से निबटने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन भी किया जाए जो उनकी देखभाल व सभी उठाए गए कदमों का उचित कार्यान्वन हो रहा हैं या नहीं , पर ध्यान दे व समयानुसार सरकार को अपने सुझाव भेजती रहे |
भिखारी समस्या देश में विकराल रूप धारण कर चुकी है | हर समझदार देशवासी इस समस्या से निजात चाहता है | आशा है हमारी सरकार इस ओर ध्यान दे कर भिखारी- समस्या से झूझ रहे देश को सही राह पर ले जाएगी |