शादीशुदा औरतों से एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया ।
” आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था ? “
.
किसी ने कहा :
“आज ही बोला है”
.
किसी ने कहा :
“दो दिन पहले बोला है”
.
किसी ने कहा :
“दस दिन पहले बोला है “
.
फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
” I love you ”
लिखा हुआ मैसेज करेंगी,
और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.
1)
हा हूँ तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2)
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3)
कही तुम माय के तो नहीं जा रही हो ?
.
4)
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5)
क्या मत लब ? .
.
6)
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
.
7)
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
.
8)
ऑफिस में इतना टेंशन है , और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
.
9)
कितनी बार कहा है ; सीरियल मत देखा कर !.
.
10)
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.
अन्त में जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला , उसका उत्तर बड़ा खतरनाक था …
.
11) “I love you too but who are you ?
?
?
?
?
?
?
?
.
.