Home शिक्षा सामान्य ज्ञान ‘स्वच्छ कोयला सम्झौता’ -‘भारत और अमेरिका के बीच’ |

‘स्वच्छ कोयला सम्झौता’ -‘भारत और अमेरिका के बीच’ |

4 second read
0
0
1,145

उन्हें ई-मेल भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें और भारत-अमेरिका समझौते पर मोदी जी का साथ दें।

 

Photo of Modi and Trump

प्रधानमंत्री मोदी जी अमेरिका की सफल यात्रा से वापस आ गए हैं, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने तीसरी बार अमेरिका के साथ सफल मुलाकात की है। मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र भारत-अमेरिका स्वच्छ कोयले के उपयोग के लिए एक साथ आगे आए हैं। भारत के आम आदमी के लिए यह समझौता बहुत लाभकारी है क्योंकि इससे उसे 24×7 सस्ती बिजली मिलेगी। मोदी जी आपके इस साहसिक और दूरदर्शी कदम के लिए हम आपको बधाई देते हैं। इस समझौते में ऊर्जा से जुड़े बहुत सारे मुद्दों पर समझौते हुए हैं और स्वच्छ कोयला उनमें से एक है जो सस्ती और शुद्ध बिजली पाने का प्रमुख स्त्रोत है।

 

स्वच्छ कोयले से भारत को 24×7 सस्ती और अच्छी बिजली मिलेगी। आर्थिक विकास के लिए हर व्यक्ति इसके महत्व को समझता है, इससे नौकरी के नए साधन उपलब्ध होंगे और हमारी जीवनशैली का विकास होगा। स्वच्छ कोयले के उपयोग से पेरिस समझौते में भारत की छवि साफ और मजबूत बनेगी।

SEND MAIL

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In सामान्य ज्ञान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…