[1]
‘तू कल की फिक्र में रोज़ जलता है तो मर जाएगा ‘,
‘आज तो मस्ती में जी ले भाई कल भी संवर जाएगा ‘|
[2]
‘सबके लब और आँखें’ ‘हंसी के खजाने साबित होने चाहिए ‘,
‘दर्दों की बेदखली ही’ ‘जिंदगी जीने का पक्का सबूत है ‘|
[3]
‘खुशहाली के लिए झुकने की’
‘ताबीर का पालन करो ‘,
‘हारने की हिम्मत बढ़ा’ ,
‘सहने का माद्दा बढ़ा ‘|
[4]
‘इतना मीठा भी मत बोलो कि लोग
शक करने लगें ‘,
‘इतना कड़ुवा भी मत बोलो’ ,
‘सभी कटने लगें तुमसे ‘|
[5]
‘कौन कैसे जीता है’ ? ‘यह फलसफा मत बना अपना ‘,
‘सिर्फ यह देख कि तू कितनी ज़िंदादिली से जीता है ‘|
[6]
“जिस कागज़ पर लिखा था” “मुझे तुमसे प्यार है ‘ “संभाल रक्खा है ” ,
“जब गुज़रा जमाना याद आता है” ,” पन्ना खोल कर देख लेता हूँ ” |
[7]
“रोना हो तो घर में जी भर कर रो लेना” , “दरवाजा मुस्करा कर ही खोलना” ,
“रोता हुआ देख सभी टूटा हुआ समझते हैं “, “झटका देने में देर नहीं करते ” ?
[8]
“दुनियाँ की अनेक वस्तुओं को बेस -कीमती समझते हो” ,
“अच्छी नींद” ,”अच्छी सोच”,”शांति की कीमत नहीं समझते” ,
“जो प्रभु के मुफ्त के उपहारों को” ” जीवन में नहीं उतारते” ,
“वो केवल नरक भोगते हैं “, “कभी स्वच्छ जीवन नहीं जीते “|
[9]
‘गुजरा जमाना भूलते जाओ’ ,
‘वर्तमान को विश्वास से जियो ‘,
‘बिना भय भविष्य का स्वागत करो’ ,
‘पौबारा हो जाएंगे तेरे ‘|
[10]
‘हम अक्सर शक्की स्वभाव के हैं ‘,
‘किसी पर यकीन करते ही कम हैं ‘,
‘यकीनन ‘विश्वास’ वो धरातल है’ ,
‘जिस पर ‘सत्य’ स्थापित है ‘|