प्रिय मित्रों ,
” सेहत के कुछ छोटे- छोटे राज –जरा आजमा कर देखिये :-
[1] अपनी आंतों की परवाह है तो फल/ सब्जियों का प्रयोग करें | भीड़ का हिस्सा बने रहे तो खुदा खैर करे |
{2} सोने से पहले अपने तलवों की मालिश करना मत भूलना | ताउम्र आँखों की रोशनी बनी रहेगी , अँधियारा नहीं होगा |
{3] काली मिर्च का उचित प्रयोग आपके गले की बीमारियों से सदा बचा कर रक्खेगा |
{4} अंकुरित मूंग । हाई बी पी को तुरंत कंट्रोल करता है |
[5} ‘नमक का कम प्रयोग ‘ ह्रदय को बचा कर रखता है |
{6} ‘ एक सेब ‘ प्रतिदिन खाते रहे तो डाक्टर की जरूरत नहीं होगी |
{7} ‘अजवायन और उसकी डंठल ‘ का प्रयोग करते रहें तो ब्लड-प्रेसर की समस्या ही नहीं होगी |
[8] प्रतिदिन ‘ एक नींबू का सेवन ‘ चर्बी और मोटापे से बचाए रखता है |
मित्रों ! आप लाख बोलें ,’ समय ठीक नहीं हो तो कोई नहीं सुनेगा | सदा इंसान नहीं उसके दिन बोलते हैं |
सही समय का इंतज़ार करें | सभी को साधुवाद |
” संकलन “