1 कोई भी व्यक्ति आपके पास तीन कारणों से आता है :-
‘भाव से , अभाव से , प्रभाव से ‘ |
‘यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो ‘ |
‘यदि अभाव से आया है तो फ़ोरन मदद करो ‘ |
‘यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ कि परमात्मा ने आपको इतनी छमता दी है ”
{2} ” रिस्तों में वैसा ही सम्बंध होना चाहिए जैसा हाथ और आँख का होता है | हाथ पर
चोट लगती है तो आँख से आँसू निकलते हैं और आँख मे आँसू आने पर हाथ ही उनको
साफ करता है |’