{1}” निराशा से सदा बचें , आशा की दीप जलाए रक्खें | “उत्साह रहित जीवन ” से तो ‘असामयिक मृत्यु ‘ उत्तम है | ” उत्साह ” और ” “परिश्रम ” का रंग अपने ऊपर चढ़ने दो ” |
{2} जीवन में कई बार बड़ी बातों की जगह छोटी- छोटी बातें कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती हैं | चोटी – छोटी बातों के सहारे कितने ही लोगों ने बड़े-बड़े काम करके दुनियाँ में अपना नाम किया है | इसलिए कहा जाता है ” काम – काम होता है –न छोटा न बड़ा ” |
{3} “किसी के अच्छे – बुरे कर्मों का फल तुरंत मिलता न दिखाई दे तो यह कभी मत सोचना कि इन किए गए कर्मों का फल आगे नहीं मिलेगा | कर्म फल से कोई बच ही नहीं सकता क्योंकि न्यायकर्ता , प्रतिछण आपको निहार रहा है | “