Home ज्ञान “सुबह भिगोये मेथी के दाने खाने से अनेकों फायदे “:- जरूर आज़माएँ !

“सुबह भिगोये मेथी के दाने खाने से अनेकों फायदे “:- जरूर आज़माएँ !

2 second read
0
0
2,110

सुबह खाने भिगोय हुए मैथी दाने होंगे ये फायदे

मेथी दाने में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाईड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हरिद्वार के स्वस्थ वृत्त एंव योगा विभाग (हेल्थ एंड वेलनेस) के एचओडी डॉ. अवधेश मिश्रका कहना है कि रातभर भिगोकर रखे हुए मेथी दाने खाने से कई हेल्थ बेनिफिट मिलते हैं.

सुबह खाएं भिगोए हुए मैथी दाने होंगे ये फायदे >>

कमजोरी – मैथी दाना रेगुलर लेने से इनफर्टिलिटी जैसी प्रॉब्लम नही होती. स्पर्म काउंट और क्वालिटी भी बेहतर होती है.

शुगर कंट्रोल – मैथी दाने में मौजूद सोल्युबल फाइबर्स ब्लड शुगर को कंट्रोल डायबिटिज का खतरा घटाते हैं.

हार्ट अटैक से बचाव मैथी दाने में मौजूद गैलाक्टोमेनन और पोटैशियम  BP  कंट्रोल और हार्ट हार्ट अटैक से बचाव में हेल्पफुल हैं.

बेहतर डाइजेशन भिगोया हुआ मैथी दाना डाइजेशन बेहतर करता है. कब्ज सहित पेट की कई तकलीफ दूर करता हैं

वेट लॉस भिगोया हुआ मैथी दाना सुबह खाली पेट लेने से भूख कंट्रोल होती है. इससे वेट लॉस में हेल्प मिलती है.

काले घने बाल – रोज सुबह रेगुलर भिगोया मैथी दाना खाने से बाल जल्दी सफ़ेद नही होते. झड़ना भी रुक जाता है.

बुखार मैथी दाना बॉडी की इमुनिटी बढाता है. अंदरूनी बुखार, थकान कमजोरी जैसी प्रॉब्लम दूर होती हैं.

खून की कमी – मैथी दाने में मौजूद आयरन बॉडी में खून की कमी दूर करता हैं ये खून को साफ भी करता हैं.

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम मैथी दाना रेगुलर खाने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से बचाव होता हैं. जलन और एसिडिटी भी दूर होती हैं.

यूरिन प्रॉब्लम मैथी दाना ज्यादा यूरिन आना या फिर यूरिन इन्फेक्शन जैसी प्रॉब्लम दूर करने में हेल्पफुल होता है.

 

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In ज्ञान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…