आधुनिक भारत के निर्माता “राष्ट्रपिता ” पूज्य सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस पर शत् शत् नमन
आज मैंने पटेल जी को “राष्ट्रपिता” लिखा हैं हो सकता हैं कुछ लोगों के पेट में दर्द हो किन्तु यह सत्य हैं की आज का भारत सरदार पटेल जी की राष्टनीति की ही देन हैं जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से देश की 65 रियासतो को जोड़ कर आधुनिक भारत बनाने का काम किया भारत के राष्ट्रपिता कहलाने के वास्तविक हकदार वही हैं |
भारत माता की जय ” वंदे मातरम् “
(चन्द्रशेखर जी की कलम से)