Home कहानी प्रेरणादायक कहानी समस्या आए तो टालिए नहीं , समझिए , उपचार करें

समस्या आए तो टालिए नहीं , समझिए , उपचार करें

0 second read
0
0
1,177

एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि किसान और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं. चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है.
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी. ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है.
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया.
मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई..ये मेरी समस्या नहीं है.
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा  |
.
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था.
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर किसान की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डंस लिया.


तबीयत बिगड़ने पर किसान ने वैद्य को बुलवाया. वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी.
*कबूतर अब पतीले में उबल रहा था*.
खबर सुनकर किसान के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन *मुर्गे को काटा गया*.
कुछ दिनों बाद किसान की पत्नी मर गयी… अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में बकरा परोसने के अलावा कोई चारा न था……


चूहा दूर जा चुका था…बहुत दूर ………..
अगली बार कोई आप को अपनी समस्या बताये और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है तो रुकिए और दुबारा सोचिये…. हम सब खतरे में हैं..

.
समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो  समझिए पूरा देश खतरे में है....
जाति- पाति के दायरे से बाहर निकलिये.
स्वयंम तक सीमित मत रहिये. .
सामाजिक बनिये…
और  राष्ट्र  धर्म  के  लिए  एक   हो   कर   रहिए . एकता  में   बड़ी   है  |

यही  संदेश   सर्वोत्तम  है 

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…