ईद के शुभ मौके पर हर प्राणी को ईद मुबारक हो |
आज tv पर दिखाया कि ईलाहाबाद के मुस्लिम समुदायों ने यह ऐलान किया कि ईद की पहली नमाज में हम लोग देश मे अमन शांति हो , आतंकवाद का खात्मा हो , ऐसे दुआ करेगे। इन सब मुस्लिम भाइयों को , जो इस बात से इतिफाक रखते है, मैं , देश प्रेमी मुस्लिम दोस्त कहता हूँ और उनके जज्बे को तहे दिल से सलाम करता हूं ।
एक बार फिर ईद की शुभ कामनायें ।