[1]
‘दुनियाँ में करोड़ों दर्द हैं ‘,’करोड़ों मर -मर कर जीते हैं ‘,
‘ये उनकी समस्या है ”मुस्कराने का मौका गंवाना भूल है ‘|
[2]
‘तूने- चादर चार गज़ी और पैर सौ गजे फैला दिये ‘,
‘अधर में तू ही लटकेगा’,’परिणाम भुगतने को तैयार रह ‘|
[3]
‘गजब फितरत है इंसान की’ ,’खुद से कभी मिलता ही नहीं ‘,
‘बहुत कूड़ा इकट्ठा है वहाँ’ ,’सफाई अभियान की कीमत समझ ‘|
[4]
‘ख्वाहिशें कम करके, ‘चैन की बंसी बजाते ही नहीं’ ,
‘चार दिनों की जिंदगी को प्यार से बिताते ही नहीं’ ,
‘न हैरान होने की जरूरत है’ और ‘न परेशान होने की’ ,
‘लाख कोई रुलाये’,’मुस्कराने की आदत छोड़ मत देना’ |
[5]
‘प्यार कोई ख्वाब नहीं , तेरे मुकद्दर का करिश्मा है ‘,
‘बर्बाद भी करोड़ों हो गए , उनका हिसाब ही नहीं मिलता ‘|
[6]
‘हर कोई अपनी मस्ती में मस्त है’,’आपसी आना-जाना बंद है ‘,
‘कभी-कभाक कोई परिन्दा चहक कर’ ,’हमें एहसास करा देता है ‘|
[7]
‘खुद की सेल्फी ले कर मुस्कराते हो’ ,’अजीब आदमी हो तुम ‘,
‘शायद ! महफिल में बैठ कर’,’हंसने के जमाने लद गए ‘|
[8]
‘अच्छी सफलता क्या मिली’ ,’हवा में उड़ाने लगे जनाब’,
‘हर पंछी को घोसले में उतर कर ही’ ,’आराम मिलता है ‘|
[9]
‘कभी रुलाते हैं ,कभी हंसाते हैं ,कभी याद करते हैं ,कभी भूल जाते हैं ‘,
‘इस चटपटी जिंदगी के सभी रस चख लिए , मदमस्त रहते हैं ‘|
[10]
‘पवित्र दिल की दिल की श्रेणी में आता है’ ,
‘अन्यथा , हर प्राणी एक दिल का मालिक है ‘|