हर इन्सान की इच्छा होती है की सफल जीवन जिया जाए | कुछ बातें तेजी से भागती जिंदगी से
सीखी हैं वो आपके सामने पेश हैं | यदि अच्छा लगे तो ध्यान दें और सुखी रहें |-
1 अपने ‘मजबूत पक्ष’ और ‘कमजोरियों’ का आंकलन करना जरूरी है जैसे ।-
[ए] प्रभु से प्राप्त अपनी प्रवित्तियों को परखें , अपनी स्वाभाविक अभिरुचि को देखें , परखें और उसी अनुसार ‘उद्देश्य’ बनाएँ |
{बी} अपनी ‘आत्मविश्वास’ की परिधी को पहचानें | यह ‘सबल’ और ‘सक्षम’ होनी चाहिए |
{सी} ‘संदेह’ , ‘संशय ‘ और ‘अहम ‘ के लपेटे में न आयें , खुद को ‘विवस और असहाय ‘ मत होने देना |
‘आत्मविश्वास’ से लबालब व्यक्ति हार सह लेता है लेकिन हार नहीं मानता , मायूस नहीं
होता , हौसला नहीं खोता |
2 सर्वप्रथम अपना निश्चित लक्ष्य तय करें |
3 लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला करें और जुट जाएँ |
4 अपने वर्तमान को तवज्जो देते रहें अन्यथा भविष्य नहीं सुधर सकता | वास्तविक जमीन से जुड़े रहें | कभी भावुक हो
कर काम न करें |
5 वर्तमान कैरियर बदलना है तो बिना सोचे समझे अपना वर्तमान कैरियर न छोड़ें |
6 अपने संपर्कों का सहयाग जरूर लेते रहें ताकि आप अपनी तैयारी के स्तर को समझ सकें और सभी कमजोरियों पर
विजय प्राप्त कर सकें |
7 अपने वर्तमान और किए जा रहे नए प्रयासों के आर्थिक पक्ष को हर हाल में पूर्वालोकन करें |
8 आपके लक्ष्य से संबन्धित मिल रही सूचनाओं का ध्यान-पूर्वक अध्ययन करते रहें और उन श्रोतों का शुक्रिया अदा करना
न भूलें |
9 घबराहट से बचें , बीच में डगमगा गए तो समझो काम से गए | हर कदम फूँक-फूँक कर आगे बढ़ें |
10 अहम भाव से बचें , जरूरी नहीं अपना उठाया हर कदम ठीक निशाने पर जाए |
11 हर सुझाव का सम्मान करें |
जय भारत | जय हिन्द |