{ ! }’ बाज़ी हमारे हाथ है ‘ , ‘हम अपने भीतर-बाहर की दुनियाँ को ‘ ‘खुशनुमा बनाते हैं’ ,
‘हमारा अंतेर्द्वंद ‘ ‘ निर्णय पर टिकने नहीं देता ‘ , ‘ अक्सर समाधान लटक जाते हैं ‘ ,
‘आत्म विश्वास बढ़ाओ ‘ , ‘ डर’ और ‘ तनाव’ घटाओ , ‘ अपना खुद का’ ‘ लक्ष्य निर्धारित करो’ ,
‘खुद को दोषी मानना ‘ , ‘असफल मानना ‘ , ‘ खुद के पैरों पर’ ‘कुल्हाड़ी मारना है ‘
{ 2 } ‘ होसलों की उड़ान भरों ‘ , ‘ जीवन मे संघर्ष का रास्ता चुनो ‘ ,
‘नवीन स्रजन करो ‘ , ‘ समाज का नेत्रत्व’ ‘करने की कला सीखो ‘ ,
‘सफलता ‘, ‘ऐश्वर्य ‘ और ‘ सम्मान ‘ ‘तुम्हारे सामने’ ‘नत-मस्तक हो जाएंगे’ ,
‘प्रगति वो ही करते हैं’ ‘जो चुनौतियाँ से लड़ने का ‘ ‘जज़्बा सँजोये रखते हैं’ |