दिल की सुनते नहीं , संघर्ष का मादा नहीं , इच्छाओं में पिस जाओगे ,
अपनी इच्छा व प्रतिभा बिना परखे , भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाओगे ,
सिर्फ निराशा और धुन्ध के अलावा , कुछ भी हाथ मे नहीं आ पाएगा ,
अंधी दौड़ -किसी अनजाने लक्ष के नजदीक लाती है , शार्टकट मत तलाशो ,
संघर्ष जीवन का यथार्थ है ,हमे मजबूत बनाकर अनेकों अनुभव कराता है ।
आसपास छाए झूठे आस्वासनों के बादलों का सूखापन , हमें जला देगा ,
यह हमें व्यावहारिक बनाता है , आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर करता है ,
संघर्ष समय के साथ चलना सिखाता है , समझने की पैनी निगाह देता है |