Dr. Priti Dave – Chief Dietitian, Sterling Hospital – Rajkot
*शुगर* *का* *इलाज”*
१- *अदरक* (ताज़ा) *50 gm*
२- *पुदीना* fresh *50gm*
३- *अनारदाना* *खट्टा* *50gm*
इन तीन चीज़ों को पीस कर चटनी बना लें।
और सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक चम्मच खा लें।
पुरानी से पुरानी शुगर, यहाँ तक कि शुगर की वजह से जिस मरीज़ के जिस्म के किसी हिस्से को काटने की सलाह भी दी गयी हो तब भी ये चटनी बहुत फायदेमंद इलाज है।
अगर हो सके तो इसे आगे भी फॉरवर्ड कर दें।
क्या पता किसी ज़रूरतमंद को वक़्त पर मिल जाये।
“शुक्रिया”