Home कविता शुक्रिया उनका जिन्होने मुझे अपनाया —

शुक्रिया उनका जिन्होने मुझे अपनाया —

0 second read
0
0
2,176

*साल २०१६,के तजुर्बे…*

*??शुक्रिया उन लोगों का*
*जो मुझसे नफरत करते है…*
*क्योंकि,*
*उन्होंने। मुझे मजबुत बनाया…*

*??शुक्रिया उन लोगों का,*
*जो मुझसे प्यार करते है…*
*क्योंकि,*
*उन लोगों ने मेरा ? दिल,*
*बड़ा कर दिया…*

*??शुक्रिया उन लोगों का,*
*जो मेरे लिए परेशान हुए…*
*और मुझे बताया कि,दरअसल,*
*वो मेरा बहुत ख्याल रखते है…*
*??शुक्रिया उन लोगों का,* *जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया…*
*और मुझे अहसास दिलाया कि,*
*दुनियाँ में हर चीज आखिरी नही होती…*

*??शुक्रिया उन लोगों का,*
*जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए,*
*और मुझे ऐसा बना दिया,*
*जैसा मैंने सोचा भी नही था…*

*??और सबसे ज्यादा शुक्रिया मेरे भगवान को,*
*जिन्होंने हर हालात का सामना करने की मुझे हिम्मत दी*

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In कविता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…