[1]
‘खोपड़ी तो सभी के पास है ‘,
‘दिमाग बहुत कम पाया जाता है ‘,
‘जो उसका सही प्रयोग करते हैं ‘,
‘आनंद से जीते हैं सभी ‘|
[2]
‘कमियों का जखीरा है जिंदगी’,
‘आंसुओं से सैलाब को रोक नहीं पाती’ ,
‘काश ! मस्त हो कर जी लिए होते’
‘कमियाँ नहीं रहती’ |
[3]
‘तुम इतने बेदर्द निकलोगे’,
‘कभी सोचा न था’,
‘अब कोई पल ऐसा नहीं’,
‘तुम्हारी याद न सतातीं हों ‘|
[4]
‘ राधे तू तो पवित्र स्नेह की प्रतिबिंब हो ‘ ‘दूर रहा नहीं जाता’ ,
‘तुम कभी नहीं कहती चले आओ”और मैं खिंचा चला आता हूँ तेरी तरफ’ |
[5]
‘जो जवानी में कदम बढ़ाता है’, ‘सोच और नज़रिया बदलता चला जाता है’ ,
‘ दिल को बडा कर लो तो परिवार के साथ पत्नी भी समा जाएगी उसमें’ |
[6]
‘दिल में तुम्हारे नाम की ज्योति जलायी है कान्हा ‘,
‘ हमें भूल मत जाना हम भी तुम्हारे हैं ‘|
[7]
‘जब हर चीज से इंकार हो चाहे,’
‘दीदार हो,प्यार हो,इजहार हो या इंतज़ार हो’,
‘ कोई कैसे जी पाएगा ये तो बता ‘ ,
‘दिल तो दीवाना है क्या करें इसका’ ?
[8]
‘ कातिल निगाहों से तो मत देखो’ ‘ मैंने प्यार किया है धोखा नहीं ‘,
‘चलो आज छोड़ देते हैं ‘,’ कल देखेंगे तुम्हारे प्यार की ताबीर को ‘ |
[ 9]
‘बड़े नादान हो – यह दुनियाँ सांपों की बस्ती सी लगती है ‘,
‘संभल कर चलो -हर कोई प्यार से डसने को तैयार लगता है ‘|
[1 0]
‘जो आधुनिक युग में’
‘मुस्करा कर जीता है’ ,
‘उससे बड़ा कोई साहूकार’
‘नज़र नहीं आता ‘|