‘ अच्छा व्यक्ति ‘ ‘जब संसार से बिदा होता है ‘, ‘हर व्यक्ति आँसू बहाता है ‘ ,
‘ खराब व्यक्ति ‘ जब मरता है ,’ सभी कहते हैं ”अच्छा हुआ बीमारी कट गयी’ ,
‘इसलिए अभिमान त्याग कर’ ‘सत्कर्म के कुंड में तपो ‘ , ‘कुन्दन बनो ‘ ,
‘शमशान जाना तो निश्चित है ‘ , ‘अच्छे कर्मों का चिट्ठा साथ लेता जा ‘ |