रिश्ता चाहे प्रेम का हो या मित्रता का, अपनेपन का हो या विश्वास का…. अगर सम्बन्धों में “🄲🄾🅁🄾🄽🄰” के लक्षण , अर्थात
🄲 – Carelessness (बेपरवाही)
🄾 – Objection (विरोध/शंका)
🅁 – Rudeness (अशिष्टता)
🄾 – Offensiveness (आक्रामकता)
🄽 – Negligence (उपेक्षा)
🄰 – Arrogance (अहंकार)
दिखाई देते हैं, तो फिर ऐसे सम्बन्धों के लिए “*🄻🄾🄲🄺-🄳🄾🅆🄽*”
जरूरी हो जाता हैं…, अर्थात
🄻 – Let them go
(उन्हें जाने दो)
🄾 – Obtain your self respect
(अपने आत्मसम्मान को प्राप्त करो)
🄲 – Close mutual communication
(परस्पर संवाद बन्द करो)
🄺 – Kill your expectations
(अपनी उम्मीदों को मारो)
🄳 – Discontinue thinking with heart
(दिल से सोचना बन्द करो)
🄾 – Open your eyes
(अपनी आँखें खोलो)
🅆 – Wait for good time
(अच्छे समय का इंतज़ार करो)
🄽 – Never trust them again
(फिर कभी उन पर भरोसा मत करो)
ऐसे कोरोनाग्रस्त सम्बन्धों में Social Distancing ही नहीं,
बल्कि Emotional Distancing भी जरूरी हैं , इसलिए अपने
मन को आइसोलेट ( isolate ) रखें , सम्बन्धों को क्वारन्टाईन
(quarantine) करें और ऐसे रिश्तों को हमेशा के लिए लॉकडाउन
(Lockdown) करिए , तभी आपकी ज़िन्दगी पूरी तरह से सेनेटाइज ( sanitize ) हो पाएगी ।
*रिश्ते हो या मित्रता , जीवन भर निभायेँ ।