Home शिक्षा सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक

राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक

0 second read
0
0
916

1 ‘राष्ट्रीय ध्वज’ की ‘ लंबाई-चौड़ाई ‘ 3 : 2 के ‘अनुपात ‘ में होती है

2 ‘राष्ट्रीय ध्वज’ में ‘ केसरिया, सफ़ेद व हरा रंग ‘ की ‘ 3 पट्टियाँ हैं ‘
|
3’ इसके मध्य में चक्र है’ ‘उसमें 24 तिलियाँ होती हैं’ |

4’ इसके लिए’ ‘ हाथ करघा खादी’ ( सूती या रेशमी ) ‘प्रयोग किया जाता है’ |

5 ‘चक्र का नीला रंग’ ‘,धर्म और ईमानदारी’ के ‘ मार्ग पर चलने की प्रेरणा ‘देता है |

6 ‘गहरा केसरिया रंग’ ‘जागृति’ , ‘शौर्य’ , व ‘त्याग’ का ‘प्रतीक है’ |

7 ‘सफ़ेद रंग’ ;सत्यता’ और ‘पवित्रता’ का ‘प्रतीक है ‘|

8 ‘गहरा हरा रंग’ ‘जीवन’ एवं ‘स्म्रद्धि’ का ‘प्रतीक’ है |

9. राष्ट्रीय ध्वज’ ‘ 22 जुलाई, 1947 को’ ‘संविधान सभा ने अपनाया था ‘|

१० ‘तिरंगा’ ‘ 14 अगस्त ,1947 की अर्धरात्रि में’ ‘ महिलाओं की ओर से’ ‘ संविधान सभा ‘ को ‘ समर्पित किया गया था ‘|

11’ 15 अगस्त ‘ और ‘ 26 जनवरी ‘ को ‘ सार्वजनिक स्थल’ व ‘ निजी इमारतों ‘ पर‘ फहराया जा सकता है’ |

१2 ‘राष्ट्रीय ध्वज’ ‘ सबसे ऊपर फहराना चाहिए ‘ तथा ‘ झुकना नहीं चाहिए |’

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In सामान्य ज्ञान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…