श्री एन. आर. नारायण मूर्ति ~उवाच !
✍ मै नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब 15 अगस्त पर मैने पी ऍम का पूरा भाषण सुना ।
✍मै नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ हैं कि मैं ये जानता हूं कि मेरा देश पूरी तरह सुरक्षित है ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ कि किसी भारतीय राजनेता का भाषण सुनने के लिए विदेशी जमीन पर 2 लाख से ज्यादा भारतीय एकत्रित हुए ।
✍मै नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन पहली बार प्रत्येक एन आर आई भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा है
✍मै नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है कि दुनिया के 80 देशो ने भारतीय पी ऍम को सुना ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान पूरी तरह से डरा हुआ और चीन सकते में हैं ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है कि यू एस ए को ये महसूस हुआ है की वो भर महाशक्ति नही है ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ओबामा को ये समझ में आ गया है कि वो भर सबसे प्रसिद्द राजनेता नही है ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन पहली बार ये दिख रहा है कि भारत सुपर पावर हैं ।
✍मैं नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है कि पूरा विश्व जान गया है कि हमारा देश भारत क्यों सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है ।
✍मै नही कहता कि मोदी जी सबसे अच्छे पी ऍम हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है ।
✍अच्छे दिनो की शुरुवात हो चुकी हैं और इसे ही कहते हैं अच्छे दिन ।
?
? जय हिंद वंदेमातरम
?
?