Home चुटकुले “मेहनत” से ‘पैर में छाले ‘ जरूर पड़ेंगे , पर’ किस्मत ‘ जरूर चमकेगी “

“मेहनत” से ‘पैर में छाले ‘ जरूर पड़ेंगे , पर’ किस्मत ‘ जरूर चमकेगी “

2 second read
0
0
697

[1]

जरा सोचो
‘जब दिल’ किसी को ‘सच्चा’ होने की ‘गवाही’ देता है,

‘निश्चित ही ‘वह’ कभी आपका ‘अहितकारी’ नहीं होगा |

[2]

जरा सोचो
हम ‘शिकायत’ नहीं करते ‘शुक्रिया’ अदा करने लगे हैं आजकल,
तेरी  ‘ दिलदारी ‘ देखकर , ‘ दिल  में  दस्तक ‘ देने  लगे  हैं  हम’ !
[2]
जरा सोचो
हर पल ‘पलकों’ को भिगोना,’धुंधला’ बना देगा सब कुछ,
‘हर मौसम’ में धड़ल्ले से ‘मुस्कुराना’, जीवन को ‘रंगीन’ कर देगा’ !
[3]
जरा सोचो 
‘छोड़  कर  मुझे’  चले  तो  जाओगे  मगर ,
तुम्हारी ‘याद’-सलीके से ‘दिल’ में ‘बसा’ ली जाएगी !
[4]
जरा सोचो
‘मेहनत’ से पैर में ‘छाले’ पड़ेंगे, ‘किस्मत’ जरूर चमकेगी,
‘खाली मन’ सिर्फ ‘शैतानी’ करेगा, ‘बेरंग’ ही रह जाओगे’ !
[5]
जरा सोचो

‘विश्वास ‘- ‘ स्थिर  व  जागरूक ‘  होता  है , ‘ अंधा ‘ नहीं  ,
‘श्रद्धा’ अनुभव से उत्पन्न ‘कल्पना’ है, ‘घटती- बढ़ती’ ही रहती  है !

[6]

‘चुप रहना और शांत रहना ‘,अनेकों बेतुके सवालों पर विश्राम लगा देता  है , ‘
‘ इस   कला   का   पारखी   आसानी   से   कभी   धोखा   नहीं   खाता |
[7]
जरा सोचो
हमारे ‘पाप और दुष्ट प्रवृतियां’ शुभ जगह ‘टिकने’ नहीं देते,
‘योग्यता’ को अधीर होकर ‘अर्जित’ करने का ‘प्रयास’ करते रहो’ !
[8]
जरा सोचो
‘ जननी की कद्र’ करना जानता हूं, ‘मेहनत’ का दर्द जानता हूं,
‘ समझदार’ बनना आसान नहीं, ‘सब्र’ का इम्तिहां जानता हूं 
Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In चुटकुले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…