Home कोट्स Motivational Quotes “मेरे दिल के उदगार ” “जीवन को समझने के लिए ” !

“मेरे दिल के उदगार ” “जीवन को समझने के लिए ” !

2 second read
0
0
822

[1]

‘ये भी मेरा वो भी मेरा’,
‘इस जिददों जहद में जी रहे हैं हम ‘,
‘एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगे ,
‘नामों – निशा नहीं होगा ‘|

[2]

‘बिना कुछ किए गोल गप्पे चाहिए’ ,
‘कभी ऐसा नहीं होता ,’
‘अपना साया भी धूप में जलने पर ही’ ,
‘दिखाई देता है ‘|

[3]

‘जिन्होने मेरे लिए अपना कीमती समय 
लगाया है ‘शुक्रिया उनका ,’
‘हे दाता !कयामत तक उन फरिस्तों की”
‘दुनियाँ को आबाद कर देना’|

[4]

‘कुछ भी गलत कहे कोई’ ,
‘मुस्करा कर भूल जाना चाहिए ,’
‘जब थूक ऊपर उछलता है ,’
‘खुद को बचाना भारी है ‘|

[5]

‘तुम लंबी उम्र जिये यह कोई खास बात नहीं है ,’
‘कितने जीवट हो कर जीये,इस बात में दम है ‘|

[6]

‘अच्छी बात को भी नहीं मानते और 
‘बुरा फौरन मान जाते हो ,’
‘यह मन की कमजोरी दिखाता है’ ,
‘तेरे अंधेरे कब मिटेंगे बता ‘?

[7]

‘गल्ती खूब करते हो पर ‘
‘कबूल करने का कलेजा नहीं ,’
‘दूसरे की गल्ती करने पर’ ,
‘लज्जित करने में देर नहीं करते ‘|

[8]

‘समझ- समझ का फ़र्क है’ ,
‘स्वर्ग-नरक यहीं पर मौजूद है ,’
‘जो हम माँ-बाप को देते हैं ‘,
‘वैसा पाने को तैयार रहो ‘|

[9]

‘दुबारा जिंदगी नहीं मिलती’ ,
‘और न अपने मिलते हैं’ ,
‘सबकी कदर करने की कवायद’ ,
‘सीख लेनी चाहिए ‘|

[10]

‘जिंदगी इम्तिहान पर इम्तिहान 
लेती जा रही है रात-दिन ,’
‘एक जख्म पूरा भरता नहीं ‘,
‘दूसरा फौरन खड़ा हो जाता है ‘|

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In Motivational Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…