Home राजनीति “मेरे तो 15 लाख कब के वसूल हो चुके हैं – जानिए कैसे “?

“मेरे तो 15 लाख कब के वसूल हो चुके हैं – जानिए कैसे “?

2 second read
0
0
1,389

*मेरे तो 15 लाख कब के वसूल हो चुके हैं ।*

कैसे

आइये बताता हूँ …..

1. जब *जाकिर नाइक* देश छोड़ कर भागा, और उसकी करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली गयी जो देश के काम आएगी ।

2. जब नोटबन्दी से त्रस्त अलगाववादियों के 500 और हजार के करोड़ों नोट कागज के टुकड़े बनकर रह गए । *दाऊद के financer* ने टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली ।

3. जब *आशाराम और रामपाल* जैसे फ़र्ज़ी बाबा सलाखों के पीछे दिखे।

4. जब *राम रहीम* कनाडा में एयरपोर्ट खरीदकर वहां बसने की तैयारी में यहाँ से निकलने ही वाला था । उसे दूसरा माल्या बनने से रोक लिया गया ।

5. जब दाऊद की *35000 करोड़ की दुबई में और 42000 करोड़ की सम्पत्ति लन्दन में* जप्त कर ली गयी।

6. जब पहली बार हिम्मत दिखाकर NIA ने *अलगाववादियों को पाक से मिलने वाले फंड* के सबूतों के साथ धर दबोचना शुरू किया ।

7. जब *आतंकवादियों की लाशों का अम्बार* लगने लग गया।

8. जब मांस कारोबारी *मोईन कुरैशी* जेल में डाला गया।

9. जब साध्वी *प्रज्ञा ठाकुर* को रिहा किया गया।

10. जब देशभक्त *कर्नल पुरोहित* आज़ाद हो गए।

11. जब विदेशी चंदे से अराजकता फैला रहे मिशनरीज और NGO पर नकेल कसी गयी।

12. जब वर्षों से भारत में रह रहे रोहिंगया मुसलमानो को बाहर निकालने की आवाज उठाई गई ।

13. जब *तीन तलाक़ और हलाला जैसी मुस्लिम समाज की कुरीतियों सरकार द्वारा ही विरोध किया जाने लगा।*

14. जब प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास में *इफ्तार दावत की जगह नवरात्रि* की पूजा की जाने लगी।

15. जब *डोकलां* जैसी महत्वपूर्ण जगह पर चीन युद्ध की धमकी देते देते खुद पीछे हटा और थूककर चाटने लगा ।

इन 15 उपलब्धियों के अलावा 115 गिनाई जा सकती हैं । घोटाला एक भी नहीं । वाजपेयीजी के जमाने मे भी कोई राजनैतिक या आर्थिक घोटाला नहीं हुआ था ।

है तो और भी बहुत कुछ ..

पर मेरे तो 15 लाख इतने में ही वसूल हो गए और आगे जो देश को मिलेगा वो बोनस होगा।

*जय हिन्द*…??

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…