[1]
‘एक छोटी सी मुस्कराहट में जीवन के गहरे राज छिपे मिलते हैं, ‘
‘ छोटी -छोटी आँखों में आंसुओं के अक्सर सैलाब छिपे मिलते हैं ‘,
‘ दयालु दिल में जब भी देखा , स्नेह का भंडार छिपे देखे है ‘,
‘जिसने जीवट बन कर जीना सीखा,उसे जीना आ गया समझो ‘|
[2]
‘वजीर तो वजीर होता है और पियादा -पियादा ही रहता है ‘,
गजब सियासत देखी -पियादा वजीर को पटकनी दे रहा है अब ‘|
[3]
‘किसी के सुख-दुःख की गहराई को बेहिसाब मत आँको ‘,
‘आराम से जियो , किसी का पोस्टमार्टम मत करो ‘|
[4]
‘प्रभु हमें दुःख भी देता है तो सुख भी देता है’,
‘लाभ-हानि कर्मानुसार हर प्राणी को मिलते हैं’ ,
‘आज गम मिले हैं तो उन्हें झुक कर स्वीकारिए’ ,
‘मेहरबानियाँ भी कम नहीं,उन्हें गिन नहीं सकते’|
[4]
‘जो खिलखिलाने की झनझनाहट पहचान नहीं पाया’,’बड़ा अभागा है ‘,
‘क्रोधित हो कर सिर्फ अपना बिगाड़ेगा’ ,’किसी का कुछ नहीं जाता ‘|
[ 5]
‘अगर कोई दिल दुखाए तो ‘
‘चुप रहने में ही भलाई है ‘,
जबाब में कडुआपन आ सकता है’ ,
‘समय खुद जबाब दे देगा उसे ‘|
[6]
‘ सभी को दोस्ती की दौलत सदा संभाल कर रखनी चाहिए ‘,
‘इसको कमाना बड़ा दुष्कर है ,’गवाने में कुछ मिनट नहीं लगते ‘|
[7]
‘जब आँखें रोती हैं तो पत्थर को भी हिला देती हैं ‘,
‘जब आँखें बंद होती हैं तो दुनियाँ को रुला देती हैं ‘,
‘छोटी बातों पर रो कर क्यों मोतियों को लुटाते हो ‘,
‘दुनियाँ का आवागमन यूं ही रहेगा ,संभाल कर रक्खो इन्हें ‘|
[8]
‘अपनी गल्ती समझ कर भी ,
‘कुछ सीख नहीं पाये ‘,
‘फिर भी दोहराते रहे,
‘ये ही हमारी हार है ‘|
[9]
‘रिस्ते’तवज्जो के मोहताज होते हैं,
‘तन्हा रहे तो बिखर जाएंगे’,
‘चमचमाहट से सभी मस्त हैं’,
”रिस्ते’ निभाने की किसी को फुर्सत नहीं’ |
[10]
‘शिक्षक देर सवेर हर किसी को मंजिल दिखा ही देता है’,
‘सड़क’ भी हर मुसाफिर को रास्ता दिखाने में पीछे नहीं ‘,
‘दोनों ड्यूटी के पैबंद हैं ,कभी चूक करते नहीं देखा कभी’,
‘हम बड़े नालायक हैं , समझने का प्रयास करते ही नहीं ‘|