हम में इतनी ताकत नहीं है कि हम पूरा हिन्दुस्तान को सुधार दें !!
लेकिन इतनी ताकत जरूर है जिसने सुधारने की कसम खाईं है उसका साथ दे ! आज हमारे पास मोदी से अच्छा विकल्प नहीं है ।

हम दो हमारे दो मुस्लिम समुदाय की महिलाओं एवं युवतियों को नरक भरी जिंदगी से निजात दिलायेगी । सुंदर, सुखी जीवन बच्चों का उज्जवल भविष्य है । लगता है मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को इज्जत व तीन तलाक़ से आजादी नहीं चाहिए यदि आजादी चाहिए तो आन्दोलन करें | हक़ के लिए आवाज उठानी पड़ती है । इसके लिए मुस्लिम समाज कोशिश कर एक देश भक्त होकर एक दूसरे के साथ देने के लिए ‘ एक देश एक कानून ‘ के लिए मुस्लिम समुदाय को भी आगे बढ़कर एक देश एक कानून लागू करने की जरूरत है।
आदरणीय श्री आबादी नियंत्रण सभी समुदायों पर भी लागू होना चाहिए । एक देश एक कानून हो । औरतों महिलाओं पर जुर्म ढाना रोकें । महिलाओं को इज्जत दे महिलाओं को आंदोलन धरने सत्याग्रह करने चाहिए | महिलाओं को खुद मजबूत होना चाहिए ताकि मर्दों के जुर्म से अधिकतम सीमा तक बचाने की कोशिश की जा सकती है |
देशभक्तों मुस्लिमो का संगठन की पुकार
“एक देश एक कानून ” राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा कांग्रेस तथा अन्य धर्मों की पार्टियां क्या मुस्लिम समुदाय , इत्यादि इत्यादि धर्म की महिलाओं को इज्जत , हक , बहुत विवाह , तीन तलाक़ , नसबंदी कराने की , फैशन करने की , बुर्का शिक्षा इत्यादि का हक के लिए प्रेरित, प्रयास , कोशिश , सत्याग्रह रैलियाँ , मिटिंग , आंदोलन करें । ताकि महिलाओं को सिर्फ बच्चों को पैदा करने की मशीनरी नहीं समझे | महिलाएं हैं कोई सिर्फ बच्चा पैदा करने की मशीनरी नहीं है । आवाज़ बुलंद समाचार पत्रों में , मिडिया में करें ताकि महिलाओं मैं जागृति पैदा हो ।
मोदी को मुसलमानों से नफरत अगर होती तो अफगानिस्तान , ईरान , इराक , बलोचिस्तान हमारा दोस्त न होते ! भ्रम से दूर रहो ।
मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा ही मुस्लिम समुदाय को सुधार सकतीं हैं । पूरा विश्व के लोगों को प्रयास कोशिश करनी चाहिए तो ही विश्व का कल्याण हो सकता है ।
मुस्लिम समाज की महिलाओं को इज्जत चाहिए , बुर्के से आजादी चाहिए | मेकअप , स्कूल इत्यादि सुविधाएं चाहिए , तीन तलाक़ से छुटकारा चाहिए हम दो हमारे दो का कानूनी अधिकार चाहिए , कहती हैं कि मर्दों ने हमें बच्चें पैदा करने की इंडस्ट्रीज की मशीनरी समझते हैं । हम दो हमारे दो मुस्लिम समुदाय की महिलाओं एवं युवतियों को नरक भरी जिंदगी से निजात दिलायेगी । सुंदर सुखी जीवन बच्चों का उज्जवल भविष्य है ।
आदरणीय श्री आबादी नियंत्रण सभी समुदायों पर भी लागू होना चाहिए । एक देश एक कानून हो । औरतों महिलाओं पर जुर्म ढाना रोकें । शिक्षा के होते हुए जिहादी गतिविधिया ख़त्म हो जाएँगी ये डर है । महिलाओं के प्रति दमनात्मक तरीके से अपना उल्लू सीधा नहीं कर सकते हैं |
बीती बातें बिसार दे आगे की सुधि लें | कोशिश रंग लायेगी , कोशिश करें मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा ही मुस्लिम समुदाय को सुधार सकतीं हैं । पूरा विश्व के लोगों को प्रयास कोशिश करनी चाहिए तो ही विश्व का कल्याण हो सकता है । मुस्लिम समाज की महिलाओं को इज्जत चाहिए , बुर्के से आजादी चाहिए मेकअप , स्कूल इत्यादि सुविधाएं चाहिए , तीन तलाक़ से छुटकारा चाहिए हम दो हमारे दो का कानूनी अधिकार चाहिए |
आदरणीय श्री आबादी नियंत्रण सभी समुदायों पर भी लागू होना चाहिए । एक देश एक कानून हो । औरतों महिलाओं पर जुर्म ढाना रोकें । शिक्षा के होते हुए जिहादी गतिविधिया ख़त्म हो जाएँगी , ये डर है । महिलाओं के प्रति दमनात्मक तरीके से अपना उल्लू सीधा नहीं कर सकते हैं |