Home कहानी प्रेरणादायक कहानी “माता -पिता द्वारा दिये प्रेम” ‘ का सम्मान करना चाहिए ‘ !’ एक प्रेरणादायक प्रसंग ‘ |

“माता -पिता द्वारा दिये प्रेम” ‘ का सम्मान करना चाहिए ‘ !’ एक प्रेरणादायक प्रसंग ‘ |

0 second read
0
0
937

एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा था, उसके पिता ने उसकी परीक्षा के विषय में पूछा तो वो जवाब में कहा कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ। अगर मै अव्वल आया तो मुझे वो महंगी वाली कार ला दोगे जो मुझे बहुत पसन्द है।

पिता ने खुश होकर कहा, “क्यों नहीं अवश्य ला दूंगा।” ये उनके लिए आसान था, उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं थी।

जब पुत्र ने सुना तो वो दो गुने उत्साह से पढ़ाई में लग गया। रोज कॉलेज आते जाते वो शो रुम में रखी कार को निहारता और मन ही मन कल्पना करता की वह अपनी मनपसंद कार चला रहा है।

दिन बीतते गए और परीक्षा खत्म हुई। परिणाम आया वो कॉलेज में अव्वल आया उसने कॉलेज से ही पिता को फोन लगाकर बताया कि वे उसका इनाम कार तैयार रखें मै घर आ रहा हूं।

घर आते आते वो ख्यालों में गाड़ी को घर के आँगन में खड़ा देख रहा था, जैसे ही घर पंहुचा उसे वहाँ कोई कार नही दिखी, वो बुझे मन से पिता के कमरे में दाखिल हुआ।

उसे देखते ही पिता ने गले लगाकर बधाई दी और उसके हाथ में कागज में लिपटी एक वस्तु थमाई और कहा लो यह तुम्हारा गिफ्ट।

पुत्र ने बहुत ही अनमने दिल से गिफ्ट हाथ में लिया और अपने कमरे में चला गया। मन ही मन पिता को कोसते हुए उसने कागज खोल कर देखा उसमे सोने के कवर में रामायण दिखी ये देखकर उसे अपने पिता पर बहुत गुस्सा आया। लेकिन उसने अपने गुस्से को संयमित कर एक चिठ्ठी अपने पिता के नाम लिखी की पिता जी आपने मेरी कार गिफ्ट न देकर ये रामायण दी शायद इसके पीछे आपका कोई अच्छा राज छिपा होगा, लेकिन मैं यह घर छोड़ कर जा रहा हूं और तब तक वापस नही आऊंगा जब तक मै बहुत पैसा ना कमा लूं। और चिठ्ठी रामायण के साथ पिता के कमरे में रख कर घर छोड़ कर चला गया।

समय बीतता गया..
पुत्र होशियार था, होन हार था जल्दी ही बहुत धनवान बन गया। शादी की और शान से अपना जीवन जीने लगा। कभी कभी उसे अपने पिता की याद आ जाती तो उसकी चाहत पर पिता से गिफ्ट ना पाने की खीज हावी हो जाती। वो सोचता माँ के जाने के बाद मेरे सिवा उनका कौन था इतना पैसा रहने के बाद भी मेरी छोटी सी इच्छा भी पूरी नहीं की, यह सोचकर वो पिता से मिलने से कतराता था।

एक दिन उसे अपने पिता की बहुत याद आने लगी, उसने सोचा क्या छोटी सी बात को लेकर अपने पिता से नाराज हुआ अच्छा नहीं हुआ। ये सोचकर उसने पिता को फोन लगाया। बहुत दिनों बाद पिता से बात कर रहा हूँ, ये सोच धड़कते दिल से रिसीवर थामे खड़ा रहा। सामने से पिता के नौकर ने फ़ोन उठाया और उसे बताया की मालिक तो दस दिन पहले स्वर्ग सिधार गए और अंत तक तुम्हे याद करते रहे और रोते हुए चल बसे। जाते जाते कह गए की मेरे बेटे का फोन आए तो उसे कहना की आकर अपना व्यवसाय सम्भाल ले, तुम्हारा कोई पता नही होनेे से तुम्हे सूचना नहीं दे पाये।

यह जानकर पुत्र को गहरा दुःख हुआ और दुखी मन से अपने पिता के घर रवाना हुआ। घर पहुंच कर पिता के कमरे में जाकर उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए रुंधे गले से उसने पिता का दिया हुआ गिफ्ट रामायण को उठाकर माथे पर लगाया और उसे खोलकर देखा। पहले पन्ने पर पिता द्वारा लिखा वाक्य पढ़ा जिसमे लिखा था “मेरे प्यारे पुत्र, तुम दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करो और साथ ही साथ मैं तुम्हें कुछ अच्छे संस्कार दे पाऊं.. 
ये सोचकर ये रामायण दे रहा हूँ। “

पढ़ते वक्त उस रामायण से एक लिफाफा सरक कर नीचे गिरा जिसमे उसी गाड़ी की चाबी और नगद भुगतान वाला बिल रखा हुआ था। ये देखकर उस पुत्र को बहुत दुख हुआ और धड़ाम से जमीन पर गिर रोने लगा।

हम हमारा मनचाहा उपहार हमारी पैकिंग में ना पाकर उसे अनजाने में खो देते हैैं। पिता तो ठीक है, ईश्वर भी हमें अपार गिफ्ट देते हैं, लेकिन हम अज्ञानी हमारे मन पसन्द पैकिंग में ना देखकर, पा कर भी खो देते हैं। हमें अपने माता पिता के प्रेम से दिये ऐसेे अनगिनत उपहारों का प्रेम व सम्मान करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिये।

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…