शेयर किये बिना नहीं रह पाओगे….
लेती नहीं दवाई “माँ”,
जोड़े पाई-पाई “माँ”।
दुःख थे पर्वत, राई “माँ”,
हारी नहीं लड़ाई “माँ”।
इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई “माँ”।
दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई “माँ” ।
जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई “माँ” ।
बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई “माँ”।
बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई “माँ”।
बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई “माँ”।
नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, “माँ” ।
सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई “माँ” ।
घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई “माँ”।
बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई “माँ” ।
रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई “माँ”।
लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई “माँ” ।
बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई “माँ”।
“माँ” से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई “माँ” ।
बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई “माँ” ।
दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई “माँ”।
घर के शगुन सभी “माँ” से,
है घर की शहनाई “माँ”।
सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई ll “MAA”
-
[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…
-
शुद्ध सुविचार जीवन के आधार हैं , जरा सोचें
जरा सोचो ‘हवा में लट्ठ’ बहुत चला लिया, कुछ ‘काम की बात’ भी करो,… -
*विश्व का सबसे बड़ा व ‘ वैज्ञानिक समय गणना तंत्र ‘ हमारे ऋषि द्वारा प्रतिपादित*
*विश्व का सबसे बड़ा व ‘ वैज्ञानिक समय गणना तंत्र ‘ हमारे ऋषि द्वारा …
Load More Related Articles
-
[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…
-
शुद्ध सुविचार जीवन के आधार हैं , जरा सोचें
जरा सोचो ‘हवा में लट्ठ’ बहुत चला लिया, कुछ ‘काम की बात’ भी करो,… -
*विश्व का सबसे बड़ा व ‘ वैज्ञानिक समय गणना तंत्र ‘ हमारे ऋषि द्वारा प्रतिपादित*
*विश्व का सबसे बड़ा व ‘ वैज्ञानिक समय गणना तंत्र ‘ हमारे ऋषि द्वारा …
Load More By Tarachand Kansal
-
‘दिल’ में जगह नहीं तो “नज़दीकियाँ “बढ्ने से क्या होगा “? चाहे “दूरियाँ” हों पर “स्नेह की खुशबू” महकनी चाहिए |
[1] जरा सोचो ‘जड़’ खोदने वाले तो ‘खोदेंगे’, ‘घबरा’… -
‘स्नेह’ से ज्यादा ‘गहरा’ कुछ नहीं -‘जितने डूबे’ ‘और गहरा’ होता चला गया |
[1] जरा सोचो ‘बेवफाई’ की ‘बेइंतिहायी’ अब ‘बर्दाश्त’ नह… -
चार दिन की जिंदगी’ ‘खुश हो कर काट ले ,सबका ‘दिल’ दुःखा कर किसलिए जीना ?
[1] जरा सोचो ‘खाली’ समझ लेने से क्या होगा ?’ प्राप्त करने का प्रय…
Load More In Love Quotes