[1]
“महिलाएं साबित कर रही हैं ‘ कि ‘हौसले बुलंद हों तो कुछ भी कर सकते हैं “,
“व्यवसाय’,’राजनीति’,’खेल’,’अन्तरिक्ष’,”हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं” ,
“अपने अद्भुत साहस’,’अथक प्रयास से” विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है” ,
“मानवीय संवेदना’,’करुणा’ व ‘वात्सल्य ‘ के ‘ भावों से परिपूर्ण होती है नारियाँ ” |
[2]
“भारत हुनर की खान है”,”महिलाएं नगीना बन कर बेमिशाल साबित हो रही हैं “,
‘कल्पना’, ‘उषा”मैरी कांम”नेहवाल”इन्दिरा”सरोजिनी”चंदा कोचर’, ‘शिखा शर्मा’ ,
‘राखी कपूर’,’ किरण मजूमदार’ ,’निसबा गोदरेज’, ‘जयंती चौहान’, ‘ विद्या बालन’ ,
‘फरहा खान’,’एकता कपूर’,’अरुंधति राय’,’निरूपमा राव’ ‘जैसी हुनरबाज़ है देश में ‘,
‘सभी काबिल और हुनरबाज़ महिलाओं को’ ‘ देशवासियों का ससम्मान सलाम है ‘ ‘
‘और अनेकों निपुण महिलाएं’ ‘देश का इतिहास बदलने का हौसला सँजोये बैठी हैं ‘ |
[3]
“महिलाओं ने कौशल दिखा कर साबित कर दिया ” कि ” पुरुषों से कमतर नहीं “,
“समाज के सभी तबकों में महिलाएं”” बेहतर दिशा में प्रयासरत दिखाई देती है” ,
“नारी जीवन दायिनी”,”नारी है वरदान “,” नारी है सिंघवाहिनी “,” नारी है तूफान “,
” सभी महिलाओं ने” ‘मेहनत’ व ‘लगन’ से साबित कर दिया’,”पुरुषों से कम नहीं ” |
[4]
‘संसार में इतनी बुराई ,लालच,संकुचित सोच और हिंसक प्रवत्तियाँ हैं’,
‘हम झूठ की तरफ ,बनावट , गिरावट की तरफ बढ़ते जा रहे हैं ‘,
‘इनका असर नेक बंदों पर पड़ता है , ग्रहण की तरह डूब जाते हैं ‘,
‘ह्रदय इतना विशाल बनाएँ कि सारे जहां का दर्द समा जाए उसमें ‘|
[5]
‘हिम्मती बनने का तात्पर्य यह नहीं,
‘आप किसी से डरे ही नहीं ‘,
‘हिम्मत का अर्थ है आप डर कर ,
काम करना बंद न कर दें ‘|
[6]
‘समय’-आलस्य ,प्रसाद ,गपशप , तुच्छ आनंद की भेंट चढ़ गया ‘,
‘सारा पुरुषार्थ व्यर्थ,प्रेरणा हास्यप्रद’ ,’ठूंठ’ बन कर रह जाओगे जनाब ‘|
[7]
‘आज कहते हो वक्त तुम्हारा है’ ,
‘कभी हमारा भी आएगा ‘,
‘कल कहोगे – ‘क्या वक्त था वो भी ‘,
‘अब ढूँढे नहीं मिलता ‘|
[8]
‘सुकर्मी’ कभी अँधेरों से नहीं डरता’ ,’बढ़ता चला जाता है ‘,
‘जाँबाज -हर रास्ते की रुकावट को काट कर ही रुकता है ‘|