🌀महात्मा बुध ने विवाह किया था परंतु वे पत्नी को छोड़ कर सत्य की खोज में निकल गये । उनकी पत्नी ने एकाकी जीवन जिया । उनकी पत्नी का नाम यशोधरा था ।*
*🌀महावीर स्वामी ने भी विवाह किया था परंतु वे भी पत्नी को छोड़ कर सन्यासी हो गये । उनकी पत्नी ने एकाकी जीवन जिया । उनकी पत्नी का नाम यशोदा था ।*
*🌀मोदी ने भी विवाह किया परंतु अपनी पत्नी को छोड़ दिया और अपना जीवन देश सेवा में लगा दिया । उनकी पत्नी भी एकाकी जीवन व्यतीत कर रही हैं । उनकी पत्नी का नाम यशोदाबेन है ।*
- यशोदा , यशोधरा एवम यशोदाबेन. !!!*
*महात्मा, महाबीर, एवम् मोदी√√√* - *यह सिर्फ संयोग है या फिर इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है . ।
🤔 *दुर्योधन और राहुल गांधी* –
दोनों ही अयोग्य होने पर भी सिर्फ राज परिवार में पैदा होने के कारण शासन पर अपना अधिकार समझते हैं ।
🤔 * भीष्म और आडवाणी* –
कभी भी सत्तारूढ़ नही हो सके फिर भी सबसे ज्यादा सम्मान मिला । उसके बाद भी जीवन के अंतिम पड़ाव पे सबसे ज्यादा असहाय दिखते हैं ।
🤔 * अर्जुन और नरेंद्र मोदी *-
दोनों योग्यता से धर्मं के मार्ग पर चलते हुए शीर्ष पर पहुचे जहाँ उनको एहसास हुआ की धर्म का पालन कर पाना कितना कठिन होता है ।
🤔 * कर्ण और मनमोहन सिंह * –
बुद्धिमान और योग्य होते हुए भी अधर्म का पक्ष लेने के कारण जीवन में वांछित सफलता न पा सके ।
🤔 * जयद्रथ और केजरी वाल *-
दोनों अति महत्वाकांक्षी एक ने अर्जुन का विरोध किया दूसरे ने मोदी का । हालांकि इनको राज्य तो प्राप्त हुआ लेकिन घटिया राजनीतिक सोच के कारण बाद में इनकी बुराई ही हुयी ।
🤔 * शकुनि और दिग्विजय -*
दोनों ही अपने स्वार्थ के लिए अयोग्य मालिको की जीवन भर चाटुकारिता करते रहे ।
🤔 * धृतराष्ट्र और सोनिया * –
अपने पुत्र प्रेम में अंधे है ।
🤔 * श्री कृष्ण और कलाम -*
भारत में दोनों को बहुत सम्मान दिया जाता है परन्तु न उनकी शिक्षाओं को कोई मानता है और न उनके बताये रास्ते का अनुसरण करता है ।
— यह है * भारत और महाभारत *