{1}
“यदि अफसाने गिनोगे’ ‘ तो उम्र बीत जाएगी तेरी” ,
“इम्तिहान देता चल” ,” परिणाम प्रभु स्वम दे देंगे” ,
“जरूरी नहीं दुनियाँ की हर चीज हासिल हो तुझे “,
“जितना मिला “”उसे प्रभु का प्रसाद समझ कर ‘जी’ |
{2}
“मेरी पलकों में बसे रहते हो “,” दिल का उजाला हो तुम” ,
“तेरे लबों की मुस्कान हमें ” ” मोहे बिना रहती नहीं कभी ” ,
“प्रभु” ! ” तेरी आरजू में मेरा दिल “,” बेसब्री से धड़कता है ” ,
“अपने दर का तुच्छ प्राणी जान “,” कृपा बरसते रहो दाता” |
{3}
“प्रभु को आँखों में बसा लोगे ” तो ” कभी रोना नहीं पड़ेगा ” ,
” हर छण आनंद में बीतेगा “,” चिंता-मुक्त जीवन होगा तेरा ” |
{4}
“सदा सत्कर्म में लगा रहूँ “,” ऐसी कृपा कर दो प्रभु “,
“बुरे काम करते थक गया हूँ “,” खुद से घ्रणा है मुझे “|
{5}
“हर प्राणी प्यार का भूखा है “, ” यह निर्विवाद सत्या है “
“प्रभु भी बेचैन रहते हैं ” , “अपने भक्त का प्यार पाने को ” |
{6}
“ये प्रभु का प्यार है जो हर किसी के भाग्य में नहीं होता ” ,
“राधा”-तो “कई जन्मों की प्यासी थी”‘इस प्यार को पाने के लिए “|