ब्लडशुगर के लिए फ्री का इलाज जो इसको जड़ से उखाड़ फेकता है
आज के दौर में ब्लडशुगर की बीमारी आम बात बन गई है . शुगर के रोग में रोगी के शरीर में इंसुलिन प्राकृतिक रूप से न हीं बनता और शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है , जिसको नियंत्रण में रखने के लिए रोगी को इंसुलिन इंजेक्शन लेने पड़ते हैं या दवाई का सेवन करना पड़ता है । लेकिन क्या आप जानते है कि आयुर्वेद में बहुत सारे ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनको अपना कर शुगर को जड़ से खत्म किया जा सकता है ।
आज हम बात करने जा रहे है कि कैसे हम आम के दो पत्तों से शुगर को खत्म कर सकते हैं । जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना । आम के पत्तों के सेवन से शुगर को खत्म किया जा सकता है । इसके लिए इसका उपयोग एक दवाई की तरह करना होगा । इन पत्तियों की औषधि तैयार करने की दो प्रयोग विधि हैं । आपको जो सुगम लगे उसे अपनायें ।