मित्रों , क्या बुढ़ापे में इतनी बंदिशो के साथ रहना पड़ेगा ? ये सुझाव बताएं है किसी ने , आप ही बताएं हंसे कि रोएं … बताओ मित्रों…. ?????
बुढ़ापा होगा या कारावास ?
*******************************************
बुढापा अच्छे से काटने का मंत्रा :?
?
?
बुढापे मे आराम से रहने हेतु सुझाव…
1 कम बोलें |
.2. मनचाही वस्तु ना मिलने पर ‘ क्रोध ना करें ।
3. अपनी धन -संपत्ति का बार- बार बखान ना करें |
4 बहु- बेटी के कार्यों में दखल ना दें ।
5. यह आशा न करें कि हर काम हमसे पूछ कर करें ।
6. खाने पीने में सतोषी रहे . जो मिल जाए प्रभु का धन्यवाद करें ।
7. अपनी इच्छा पूर्ण कराने की कोशिश न करें ।
8. बहू- बेटी तथा उनके बच्चों से स्नेह व प्रेम का व्यवहार करें ।
9. बुढापे के कष्ट को कर्म फल समझ कर खुशी खुशी सहन करें ।
10. घर पर आए व्यक्ति से घर की कोई बुराई न करें ।
11. बहु – बेटी के कटु-वचन सुन कर शांत हो जाएँ ,कभी उत्तर न दें ।
12. अपने स्वास्थ्य के अनुसार उनके कार्य में सहयोग करें ।
13. प्रभु का स्मरण अवश्य करते रहे ।
14. ध्यान रहे कि प्रभु की कृपा से सब कुछ प्राप्त हुआ है ,खाली हाथ आए थे औऱ खाली हाथ ही जाना है ।
15. ‘अपने परिवार की समस्याएँ ‘ दूसरों के सामने न रखें ।
16. प्राकृतिक जीवन शैली अपनाएँ ।
विशेष :- इस जीवन का स्वम पूरा आनंद लें और अन्य परिवार के सदस्यों को आनंद लेने दें ?
?