(1)
‘जब आप हँसते हो ‘ तो ‘आप’ ‘ईश्वर की प्रार्थना करते हो ‘ ,
‘जब किसी को हंसाते हो ‘ तो ‘ ईश्वर आपके साथ होता है ‘ |
(2)
‘अन्न के कण को’ और ‘आनंद के छण को’ ,’बेकार मत करना कभी’ ,’अन्न ‘और ‘आनन्द’ ‘जीवन मे मिठास घोलते हैं’,’लेते नहीं कुछ भी’ |
(3)
” मनुष्य की हर सांस उसे ‘, ‘म्रत्यू की और ले जा रही है ‘ ,
और वह यह समझता है ‘ की ‘वह जी रहा है शान से ‘ |