Home कहानी प्रेरणादायक कहानी प्रेरणादायक कहानी —

प्रेरणादायक कहानी —

22 second read
0
0
1,679

?एक बार एक लड़का
?अपने स्कूल की फीस भरने के लिए
?एक दरवाजे से
?दूसरे दरवाजे तक
?कुछ सामान बेचा करता था,

?एक दिन उसका
?कोई सामान नहीं बिका
?और उसे बड़े जोर से
?भूख भी लग रही थी.
?उसने तय किया कि
?अब वह जिस भी दरवाजे पर जायेगा,
?उससे खाना मांग लेगा...

पहला दरवाजा खटखटाते ही
एक लड़की ने दरवाजा खोला,
जिसे देखकर वह घबरा गया
और बजाय खाने के उसने
पानी का एक गिलास माँगा….

?लड़की ने भांप लिया था कि
?वह भूखा है, इसलिए वह
?एक.. बड़ा गिलास दूध का ले आई.
?लड़के ने धीरे-धीरे दूध पी लिया...

?” कितने पैसे दूं ?”
?लड़के ने पूछा.
?” पैसे किस बात के ?”
?लड़की ने जवाव में कहा.
?“माँ ने मुझे सिखाया है कि
?जब भी किसी पर दया करो तो
?उसके पैसे नहीं लेने चाहिए.”

?“तो फिर मैं आपको
?दिल से धन्यवाद देता हूँ.”
?जैसे ही उस लड़के ने वह घर छोड़ा,
?उसे न केवल शारीरिक तौर पर
?शक्ति भी मिल चुकी थी ,
?बल्कि उसका भगवान् और
?आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था

?सालों बाद वह लड़की
?गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी.
?लोकल डॉक्टर ने उसे
?शहर के बड़े अस्पताल में
?इलाज के लिए भेज दिया...

?विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड केल्ली को ?मरीज देखने के लिए बुलाया गया.
?जैसे ही उसने लड़की के
?कस्बे का नाम सुना,
?उसकी आँखों में चमक आ गयी…

?वह एकदम सीट से उठा
?और उस लड़की के कमरे में गया.
?उसने उस लड़की को देखा,
?एकदम पहचान लिया और
?तय कर लिया कि वह
?उसकी जान बचाने के लिए
?जमीन-आसमान एक कर देगा….

?उसकी मेहनत और लग्न रंग लायी
?और उस लड़की कि जान बच गयी.
?डॉक्टर ने अस्पताल के
?ऑफिस में जा कर उस
?लड़की के इलाज का बिल लिया….

?उस बिल के कौने में
?एक नोट लिखा और
?उसे उस लड़की के पास
?भिजवा दिया.
?लड़की बिल का
?लिफाफा देखकर घबरागयी…

?उसे मालूम था कि
?वह बीमारी से तो वह बच गयी है
?लेकिन बिल कि रकम
?जरूर उसकी जान ले लेगी…

?फिर भी उसने धीरे से बिल खोला,
?रकम को देखा और फिर
?अचानक उसकी नज़र बिल के
?कौने में पैन से लिखे नोट पर गयी…

?जहाँ लिखा था,
?“एक गिलास दूध द्वारा इस बिल का ?भुगतान किया जा चुका है.
?” नीचे उस नेक डॉक्टर
?होवार्ड केल्ली के हस्ताक्षर थे.

?ख़ुशी और अचम्भे से
?उस लड़की के गालों पर आंसू टपक पड़े
?उसने ऊपर कि और दोनों हाथ उठा कर
?कहा, ” हे भगवान..!
?आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..
?आपका प्यार इंसानों के
?दिलों और हाथों के द्वारा
?न जाने कहाँ- कहाँ फैल चुका है.”

?अगर आप दूसरों पर..
?अच्छाई करोगे तो..
?आपके साथ भी.. अच्छा ही होगा ..!!

अब आपको दो में से
एक चुनाव करना है…!
?या तो आप इसे शेयर करके
इस सन्देश को हर जगह पहुंचाएँ..! या

?अपने आप को समझा लें कि
?इस कहानी ने आपका दिल नहीं छूआ..!!मेरा नाम कोमल भास्कर है
9461516051
उम्र 23 साल
पढ़ाई MBBS FIRST YEAR
मैं चुरू राजस्थान मे
रहती हुं मेरे
लीवर में infection है जिसकी वजह से
में सिर्फ 5
Month ही जिन्दा रहूंगी Doctors
have
prescribed for liver
transplantation
operation जिसके लिए ३३ लाख रूपये
चाहिये ,
में आपको नही जानती पर अगर ये पोस्ट
आप शेयर करेंगे तो मुझे पर शेयर 50 paise whatsap
की और से
मिलेगा .
और आप की हेल्प से में एक बार फिर से
इस
दुनिया में रह सकूंगी ,
अगर आप सोचते है की ये सिर्फ जोक है
तो उपर दिए
no. पर आप मेरे घरवालो से बात कर
सकते है
अगर आपके शेयर करने के
पेसे नही लगते
है तो प्लीज इस पोस्ट को
शेयर करना !
plz is msg Ko neglet mat
karna,
help me.GOD will help U
Thanks ……….. _/\_

Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…