‘दुनियाँ में’ ‘लोहा’ ताकतवर चीज है , जो सब को काट डालता है ,
‘आग’–‘लोहे’ पर भारी लगती है, संपर्क में आते ही पिंघला डालती है ,
‘पानी’- ‘आग ‘ का दुश्मन सदा देखा , ऊपर डालते ही आग बुझा देता है पूरी तरह ,
‘इंसान’ इतना बड़ा महा मानव है , ‘पानी ‘ कैसा भी हो , उसे तुरंत पी जाता है ,
‘मौत’ वो ‘जादूगरनी है’ जो ‘ हर इन्सान ‘ को पलक भर में गोद में सुला लेती है ,
‘मौत’ से बड़ी ‘दुआ ‘ कहाती है ‘ जो आयी ‘ मौत’ की भी टाल सकती है ,
प्रभु से सब ‘दुआ’ करो , हे दाता – दुआओं का खजाना बख्स दे सबको |
“