‘दुनियाँ मे’ ‘लोहा ताकतवर चीज है’ ‘जो सब को काट डालता है’ ,
‘आग’ ‘लोहे पर भारी है’ , ‘उसके सम्पर्क मे आते ही’ ‘पिघला देती है’ ,
‘पानी’ ‘सदा आग का दुश्मन’ है , ‘यह’ ‘आग पर डालते ही बुझा देता है’ ,
‘इंसान’ ‘इतना बड़ा महामानव है ‘, ‘पानी कैसा भी हो’ , ‘पी जाता है’ ,
‘मौत वो जादूगरनी है ‘, ‘हर इंसान को’ ‘ पलक भर मे खा जाती है ‘,
‘मौत से बड़ी’ ‘ दुआ कहाती है ‘, ‘जो आई मौत को ‘ भी ‘ टाल सकती है ‘,
‘क्यों ना प्रभु से दुआ करें’ ,’हर किसी को’ ‘दुआओं का खजाना मिल जाए ‘|