{ 1 } ‘कान्हा का रंग’ ‘ छा गया मन पर’ , ‘ मैं क्या करूँ’ ?
‘दुनियाँ के सारे दस्तूर’ ‘ भूल गईं हूँ ‘ – ‘ आजकल ‘ |
{ 2 ‘राधा ने’ ‘ कन्हैया का हाथ क्या पकड़ा’,
‘चतुर्मुखी शोभा ‘ ‘ बिखरने लगी उनकी’ ,
‘हम कितने अनाड़ी हैं’ , ‘जानते हैं फिर भी ‘ ,
‘कान्हा से ‘ ‘ इतनी दूरी बनाए बैठे हैं ‘|
{ 3 }’तू खुद-ब-खुद ‘ ‘मेरी साँसों मैं समाया रहता हैं ‘ ,
‘ओर कहाँ ढूँढूँ’ ‘ तेरी ताबीर को कृष्णा ‘ – ‘ तू ही बता ‘ |
{ 4 } ‘तेरी नियत साफ नहीं ‘ , ‘ बस दिखावा करके जी रहा है तू ‘ ,
‘जिस दिन दिखावा बंद कर देगा ‘ , ‘ प्रभु’ ! अपना बना लेंगे तुझे ‘ |