देश की ज़रूरत
‘प्रधानमंत्री जी’, ‘बुलेट ट्रेन से पहले’ ‘,बहुत काम बाकी हैं इस देश में’ ,
‘गरीब को शिक्षा’, ‘रोजगार’ ,’करोड़ों भूखे सोते हैं’ ‘इस देश में’
‘बीमारी से मरते हैं’ ‘,बिना दवाई मरते हैं’,’प्रदूषण से मरते हैं’ ,
‘बिन मकान जीते हैं’, ‘बुलेट ट्रेन का आनंद’ ‘कोसों दूर है अभी’ ,
‘देश को मत उलझाओ’ , ‘कानूनी व्यवस्था बेरहम बनाओ ‘,
‘आटम-बॉम्ब से भी भयानक चौकड़ी’ ‘पैर जमाए बैठी है’ ‘इस देश में’