डाक्टर केदार नाथ के कथनानुसार :-
आपने कई लोगों को तांबे के बर्तन में रखा पानी पीते देखा होगा और लोगों को कहते भी सुना होगा , कि तांबे के बर्तन में रखा पानी , स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद होता है । क्या आप जानते हैं , तांबे के बर्तन में रखे पानी का सच ? अगर जानना चाहते हैं , इसके लाभदायक गुणों के बारे में तो जरूर पढ़िए |
यह 10 प्रमुख लाभ –
1 तांबा यानि कॉपर , सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले जीवाणुओं से आपकी रक्षा कर आपको पूरी तरह से स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है ।
2 तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है । यह सभी प्रकार के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है , जो डायरिया , पीलिया , डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करते हैं ।
3 तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण शरीर में दर्द , ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होती । ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी अत्यधिक फायदेमंद होता है ।
4 इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करते हैं । अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है ।
5 पेट की सभी प्रकार की समस्याओं में तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है । प्रतिदिन इसका प्रयोग करने से पेट दर्द , गैस , एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है ।
6 शरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी कारगर होता है । इसके अलावा यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से निपटने में तांबे के बर्तन में रखा पानी लाभप्रद होता है ।
7 तांबा अपने एंटी-बैक्टीरियल , एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के लिए भी जाना जाता है । यह शरीर के आंतरिक व बाह्य घावों को जल्दी भरने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है ।
8 तांबे में भरपूर मात्रा में मौजूद मिनरल्स थॉयराइड की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं । थॉयराइड ग्रंथि के सही क्रियान्वयन के लिए तांबा बेहद उपयोगी है ।
9 तांबे में उपस्थित एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व असमय बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां बनाए रखता है । इसके अलावा यह फ्री रैडिकल में भी लाभदायक है , जो त्वचा को झुर्रियों , बारीक लाइनों और दाग-धब्बों से बचा कर स्वस्थ और जवां बनाए रखता है ।
10 एनीमिया की समस्या होने पर तांबे में रखा पानी काफी लाभदायक होता है । यह भोज्य पदार्थों से आयरन को आसानी से सोख लेता है । जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है ।
11 तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से त्वचा पर किसी प्रकार की समस्याएं नहीं होती । यह फोड़े, फुंसी, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य रोगों को पनपने नहीं देता जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है ।
12 त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने के लिए मेलानिन के निर्माण में तांबा अहम भूमिका निभाता है । मेलानिन त्वचा , आंखों एवं बालों के रंग के लिए जिम्मेदार तत्व होता है ।
13 तांबे का पानी पाचनतंत्र को मजबूत कर बेहतर पाचन में सहायता करता है । रात के वक्त तांबे के बर्तन में पानी रख कर सुबह पीने से पाचन क्रिया दुरूस्त होती है । इसके अलावा यह अतिरिक्त वसा को कम करने में भी बेहद मदददगार साबित होता है ।
14 दिल को स्वस्थ बनाए रख कर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है । इसके अलावा यह हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है । यह वात , पित्त और कफ की शिकायत को दूर करने में मदद करता है ।
15 एनीमिया की समस्या होने पर तांबे में रखा पानी काफी लाभदायक होता है । यह भोज्य पदार्थों से आयरन को आसानी से सोख लेता है । जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है ।
16 मस्तिष्क को उत्तेजित कर उसे सक्रिय बनाए रखने में तांबे का पानी बहुत सहायक होता है । इसके प्रयोग से स्मरणशक्ति मजबूत होती है , और दिमाग तेज होता है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 आदेश आदेश
जय श्रीकृष्ण जय पीताम्बरा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹