Home कोट्स Motivational Quotes ‘परेशानियों’ में भी “खुशियाँ” तलासना,’ प्रभु का शुक्रिया’ अदा करना,’सर्वश्रेष्ठ विधा’ है | मेरा दर्टिकोण |

‘परेशानियों’ में भी “खुशियाँ” तलासना,’ प्रभु का शुक्रिया’ अदा करना,’सर्वश्रेष्ठ विधा’ है | मेरा दर्टिकोण |

0 second read
0
0
447
परेशानियों में भी खुशियाँ तलासते रहिए और हर हाल में ईश्वर का शुक्रिया
भी अदा करते रहिए | जीने का आनंद चौगुना हो जाएगा |
🌹 एक महिला की आदत थी , कि वह हर रोज सोने से पहले
, अपनी दिन भर की खुशियों को एक काग़ज़ पर लिख लिया करती थीं….
एक रात उन्होंने लिखा :
🌹 *मैं खुश हूं, * कि मेरा पति पूरी रात , ज़ोरदार खर्राटे लेता है .
क्योंकि वह ज़िंदा है , और मेरे पास है . ये ईश्वर का शुक्र है..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि मेरा बेटा सुबह सबेरे इस बात पर झगड़ा करता है ,
कि रात भर मच्छर – खटमल सोने नहीं देते . यानी वह रात घर पर गुज़रता है ,
आवारागर्दी नहीं करता. ईश्वर का शुक्र है..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि, हर महीना बिजली , गैस , पेट्रोल , पानी वगैरह का ,
अच्छा खासा टैक्स देना पड़ता है . यानी ये सब चीजें मेरे पास ,
मेरे इस्तेमाल में हैं . अगर यह ना होती , तो ज़िन्दगी कितनी मुश्किल होती ?
ईश्वर का शुक्र है. .
🌹 *मैं खुश हूं,* कि दिन ख़त्म होने तक , मेरा थकान से बुरा हाल हो जाता है.
यानी मेरे अंदर दिन भर सख़्त काम करने की ताक़त और हिम्मत ,
सिर्फ ईश्वर की मेहर से है ..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि हर रोज अपने घर का झाड़ू पोछा करना पड़ता है ,
और दरवाज़े – खिड़कियों को साफ करना पड़ता है . शुक्र है , मेरे पास घर तो है .
जिनके पास छत नहीं , उनका क्या हाल होता होगा ? ईश्वर का शुक्र है ..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि कभी कभार , थोड़ी बीमार हो जाती हूँ .
यानी मैं ज़्यादातर सेहतमंद ही रहती हूं . ईश्वर का शुक्र है ..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि हर साल त्यौहारो पर तोहफ़े देने में , पर्स ख़ाली हो जाता है .
यानी मेरे पास चाहने वाले , मेरे अज़ीज़ , रिश्तेदार , दोस्त , अपने हैं ,
जिन्हें तोहफ़ा दे सकूं . अगर ये ना हों , तो ज़िन्दगी कितनी बेरौनक हो ..?
ईश्वर का शुक्र है ..
🌹 *मैं खुश हूं,* कि हर रोज अलार्म की आवाज़ पर उठ जाती हूँ.
यानी मुझे हर रोज़ , एक नई सुबह देखना नसीब होती है .
ये भी , ईश्वर का ही करम है ..
🌹 * जीने के इस फॉर्मूले पर अमल करते हुए , अपनी और अपने लोगों की ज़िंदगी ,
सुकून की बनानी चाहिए . छोटी या बड़ी परेशानियों में भी , खुशियों की तलाश करिए ,
हर हाल में , उस ईश्वर का शुक्रिया कर , जिंदगी खुशगवार बनायेँ ..,!!!!*_
Load More Related Articles
Load More By Tarachand Kansal
Load More In Motivational Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

[1] जरा सोचोकुछ ही ‘प्राणी’ हैं जो सबका ‘ख्याल’ करके चलते हैं,अनेक…